Move to Jagran APP

सद्दाम फेसबुक पर बना काजल, दूसरे धर्म की महि‍ला से दोस्‍ती कर किया दुष्‍कर्म; Video बनाकर किया ये घिनौना काम

Jharkhand Crime दोस्ती प्‍यार और धोखे की कहानियां तो आपने कई बार देखी-सुनी होंगी। यहां मामला उससे भी एक कदम आगे का है जहां एक अन्‍य सुमदाय के लड़के ने दूसरे धर्म की लड़की से इंटरनेट मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्‍ती की और होटल बुलाकर उसके साथ दुष्‍कर्म कर वीडियो बना लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लि‍या है। विस्‍तार से जानि‍ए क्‍या है पूरा मामला…

By Prabhat Kumar SinhaEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Sep 2023 12:58 AM (IST)
Hero Image
डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी बीच में व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा पीछे काली टी-शर्ट में गिरफ्तार आरोपित।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह: दोस्ती, प्‍यार और धोखे की कहानियां तो आपने कई बार देखी-सुनी होंगी। यहां मामला उससे भी एक कदम आगे का है, जहां एक अन्‍य सुमदाय के लड़के ने दूसरे धर्म की लड़की से इंटरनेट मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्‍ती की और होटल बुलाकर उसके साथ दुष्‍कर्म कर वीडियो बना लिया।

विस्‍तार से जानि‍ए पूरा मामला…

मह‍िला की श‍िकायत के अनुसार, गांवा के सद्दाम ने फेसबुक पर काजल बनकर शादीशुदा महिला से दोस्ती की और जबरन मांग भर दी। इसके बाद फिर यौन शोषण किया व उसका अश्लील वीडियो बनाया।

युवक इसके बाद उसपर कोलकाता चलने का दबाव बना रहा था। वहीं, महिला के इनकार करने पर उसे उसके बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी। 

शनिवार को महिला ने साइबर थाने की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को रात में ही पारसनाथ स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने धर्म छिपाकर उसके साथ गलत किया। पुलिस उसे कड़ी सजा दिलाए। 

क्‍या बोले डीएसपी?

साइबर डीएसपी संदीप सुमन प्रियदर्शी ने बताया कि महिला निमियाघाट इलाके के एक गांव की रहने वाली है, उसके परिवार में पति और बच्चे भी हैं। 

सद्दाम एक साल से महिला को जाल में फंसाए हुए था, उसने फेसबुक पर काजल नाम की फेक आईडी से महिला से बातचीत शुरू की, उससे दोस्ती की, उसे मिलने के लिए धनबाद के एक होटल बुलाया और वहां महिला के साथ जबरन यौन संबंध बनाए। 

वहीं, आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और आए दिन यौन शोषण करने लगा।

मह‍िला के पति को भेजा आपत्तिजनक वीडि‍यो भेजा

आरोपी ने दबाव बनाने के लिए उसके पति को उसका आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीर भेज दीं, तब पीड़िता ने परिजन को सारी जानकारी दी। इसके बाद साइबर थाने में प्राथमिकी की गई। एसआई सुबल डे एवं उनकी टीम ने सद्दाम को दबोच लिया। 

आरोपी कर चुका है तीन शादियां

बता दें कि आरोपी तीन शादियां कर चुका है, उसकी पहली पत्नी को वह तलाक दे चुका है। दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं, जो गांव में रहते हैं। 

इसके बाद आरोपी ने गांव की ही एक अन्य युवती से भी निकाह किया था। बाद में लड़की के अभिभावकों ने लड़की की बेंगलुरु में दूसरी शादी करवा दी। 

आरोपी दो बार पहले भी जा चुका है जेल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सद्दाम ने कोलकाता न चलने पर उसकी बहन व बेटी से दुष्कर्म करने और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को तीसरी बार जेल भेजा जा रहा है। 

गांवा थाने की पुलिस उसे पॉक्सो में वर्ष 2021 में जेल भेज चुकी है। वहीं, साइबर थाने की पुलिस ने सांप्रदायिक दंगा भड़काने में 2022 में उसको दबोचा था।

जेल से बाहर आने के बाद भी वह बाज नहीं आया। वह दूसरे समुदाय की महिलाओं को फंसाने के लिए लड़की के नाम से फर्जी आइडी बनाता है।

इस महिला के अलावा उसने दो अन्य को भी फंसाया है। यह बात उसने पुलिस के समक्ष स्वीकारी है। वह आंध्र प्रदेश में अपने मामा के रेस्टोरेंट में काम करने जाता है।

यह भी पढ़ें- Ranchi: दोनों किडनी फेल हो जाने पर 12 साल कैसे जीवित है यह शख्स...? इस तरह दूसरों को भी जीने की दिखा रहा राह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।