Move to Jagran APP

सम्मेद शिखर को पर्यटन की जगह तीर्थ स्थल घोषित करने को लेकर जैन समुदाय का मौन जुलूस, गैर जैन भी हुए शामिल

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पारसनाथ-मधुबन को पर्यटन क्षेत्र के बजाए तीर्थ क्षेत्र घोषित करने और सरकारी दस्तावेज से पर्यटन क्षेत्र हटाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर सकल जैन समाज ने गिरिडीह शहर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अन्य समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 10:31 PM (IST)
Hero Image
सकल जैन समाज ने गिरिडीह में किया मौन प्रदर्शन।
गिरिडीह, जागरण संवाददाता: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पारसनाथ-मधुबन को पर्यटन क्षेत्र के बजाए तीर्थ क्षेत्र घोषित करने और सरकारी दस्तावेज से पर्यटन क्षेत्र हटाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर सकल जैन समाज ने गिरिडीह शहर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। शहर में मौन जुलूस निकालने के बाद समाज के सभी लोग उपायुक्त कार्यालय वाहन से पहुंचे और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में अन्य समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

प्रदर्शन से पहले स्थानीय गांधी चौक के पास जैन धर्मशाला के सामने जैन समाज के सभी लोग जुटे। मारवाड़ी, सिख समेत समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब मौन जुलूस वहां से निकला और बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, पद्म चौक, काली बाड़ी, टावर चौक, नटराज चौक होते हुए सर्कस मैदान पहुंचा। जुलूस में महिलाएं, बच्चे-बच्चियाें ने हाथ में मांग से जुड़ी तख्ती ली हुई थी।

जुलूस के साथ डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर और मुफस्सिल थाना के प्रभारी समेत पुलिस जवान भी सुरक्षा को लेकर चल रहे थे। चौक-चौराहों पर पुलिस की अलग से तैनाती थी। जुलूस की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी गई थी।

सर्कस मैदान में पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मधुबन-पारसनाथ को तीर्थ क्षेत्र घोषित करो, पर्यटन क्षेत्र का उल्लेख निरस्त करो, जैन समाज जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए। श्री दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री नवीन सेठी ने कहा कि पारसनाथ को तीर्थ क्षेत्र घोषित करवाने की मांग को लेकर किया गया मौन प्रदर्शन काफी सफल रहा।

देवघर, धनबाद, बोकारो, रांची, कोडरमा, मिहिजाम आदि क्षेत्रों से भी जैन समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए। देश भर में प्रदर्शन हो रहा है। सरकार उनकी मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में मारवाड़ी, सिख समाज समेत अन्य संगठनों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।