Jharkhand Crime: सनकी बेटे ने पिता की गला रेत कर दी हत्या, बचाव में आए पत्नी-बेटी पर भी किया वार
झारखंड के गिरिडीह से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां सनकी बेटे ने अपने पिता की मामूली बात पर चाकू से हमला कर जान ले ली। इस दौरान बीच बचाव में आए अपनी पत्नी और बेटी को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी वार किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
संवाद सहयोगी, गावां (गिरिडीह)। झारखंड के गिरिडीह स्थित गावां के माल्डा में बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक सनकी बेटे ने अपने ही वृद्ध पिता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
युवक ने बचाने आई अपनी पत्नी व बेटी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आरोपित ने चाकू लेकर दौड़ाया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि माल्डा के लक्ष्मीपुर निवासी 70 वर्षीय बीरबल मियां सुबह उठकर घर के बाहर लघुशंका कर रहे थे। अचानक उनके बेटे आलमगीर आलम ने देख लिया और वह गुस्साने लगा। गुस्से में आकर वृद्ध ने भी कह दिया कि मारेंगे लाठी से। इस पर गुस्सा से तिलमिलाए सनकी बेटे ने घर से चाकू निकालकर लाया और वृद्ध पिता की गर्दन पर हमला कर दिया।इसे देख आलमगीर की 18 वर्षीय बेटी हेना आलम बचाने आई तो उसने उसकी भी गर्दन पर भी वार कर दिया। इससे वह भी जख्मी हो गई। इसी बीच वहां आलमगीर की पत्नी शैरुन खातून आई और चाकू छीन ली। इससे बौखलाए व्यक्ति ने चाकू से पत्नी के हाथ पर हमला कर दिया। उसके बाद गला रेतकर वृद्ध पिता की हत्या कर दी।घटना की सूचना पर गावां थाना से पुलिस जब पहुंची तो आरोपित हाथ में चाकू लेकर पुलिस पर ही दौड़ पड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। कोई भी कुछ बोलता तो वह उसकी ओर चाकू लेकर दौड़ जा रहा था। इसके बाद वह छत पर जाकर चाकू लेकर घूमते रहा।
थाना प्रभारी ने क्या कुछ कहा
पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे दबोचा और गिरफ्तार कर थाना ले गई। उस व्यक्ति कमर में भी एक चाकू रखा था। थाना पहुंचने के बाद भी वह पुलिस को धमकी दे रहा था।थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि मालडा के आलमगीर आलम ने अपने पिता की हत्या चाकू मारकर कर दी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 85 की उम्र पार कर चुके वोटर्स घर बैठे ही डालेंगे वोट, मिलेगी ये सुविधा; इन्हें भी होगा फायदा
Holi Special Trains: होली पर हावड़ा से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यहां आना-जाना होगा आसान; जानें टाइम टेबल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Holi Special Trains: होली पर हावड़ा से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यहां आना-जाना होगा आसान; जानें टाइम टेबल