हो जाएं सावधान! यहां लोग ठगों से परेशान, घरों से हो रही जेवरातों की लूट; इस तरह ठगी के जाल में फंस रहे लोग
गिरिडीह में लोगों से ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं और यहां ठगों की अलग-अलग करतूत सामने आ रही हैं। शहर में आए दिन लोगों को सम्मोहित कर झांसे में लेकर उनके दुख दर्द दूर करने का भरोसा देकर ठगी कर जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं। इस तहर की हो रही ठगी की घटनाओं से लोग सकते में हैं।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। लोगों से ठगी करने में ठगों का अलग-अलग करतूत सामने आ रही हैं। शहर में आए दिन महिलाओं व पुरुषों को सम्मोहन से झांसे में लेकर उनके दुख दर्द दूर करने का भरोसा देते हैं और ठगी कर जेवरात लेकर चंपत हो जाते हैं।
ये ठग कभी कंपनी के पावडर का प्रचार करने का झांसा देकर जेवरात चमकाने के बहाने तो कभी परेशानियों से छुटकारा दिलाने का हवाला देकर ठगी कर रहे हैं।पुलिस के पास इन घटनाओं की फरियाद लगाने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज ही खंगालती रह जाती है। बीच बाजार में इस प्रकार की हो रही ठगी की घटना से लोग सकते में हैं।
केस स्टडी एक
बीते नौ अक्टूबर 2023 को गांधी चौक के आगे काली मंडा रोड में यूनियन बैंक के पास कुछ ठगों ने एक व्यवसायी की मां को धार्मिक भावना के नाम से बरगलाते हुए भविष्य में बड़े संकट आने से बचाव का झांसा दिया और लाखों रुपये के जेवरात ठगी कर फरार हो गए थे। इनमें सोने की चेन, हीरा जड़ित दो कंगन, हीरे व सोने की एक-एक अंगूठी शामिल थी।
केस स्टडी दो
बीते 13 दिसंबर 2023 को अतिव्यस्त मार्ग कालीबाड़ी चौक के पास डॉक्टर लेन की एक बुजुर्ग महिला को ठगों ने दुख दूर होने का झांसा देकर फांस लिया।इसके बाद ठगों ने करीब 80 हजार रुपये की सोने की चेन व अंगूठी ठगते हुए फरार हो गए। ठगों ने महिला से जेवरात पोटली में रखवाते हुए 21 डेग चलने को कहा और जब तक वह 21 डेग चली तब तक जेवरात लेकर ठग फरार हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।