Aastha Special Train: गोड्डा से अयोध्या के लिए 5 को रवाना होगी 'आस्था स्पेशल ट्रेन', 1300 श्रद्धालु होंगे रवाना... रामलला के करेंगे दर्शन
गोड्डा रेलवे स्टेशन से अयोध्या में भव्य रामलाल मंदिर के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन आगामी पांच मार्च को रवाना होगी। यह ट्रेन लगभग 1300 श्रद्धालुओं को लेकर गोड्डा से चलकर अयोध्या जाएगी। वहीं नौ मार्च को उक्त ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर वापस गोड्डा पहुंचेगी। इसको लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं और भारतीय जनता पार्टी परिवार ने रास्ते में भोजन आदि का प्रबंध किया है।
जागरण संवाददाता, गोड्डा। Aastha Special Train: अयोध्या में भव्य रामलाल मंदिर के दर्शन को गोड्डा रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन आगामी पांच मार्च की संध्या पांच बजे खुलेगी।
यह ट्रेन लगभग 1300 श्रद्धालुओं को लेकर गोड्डा से चलकर अयोध्या जाएगी। वहीं नौ मार्च को उक्त ट्रेन श्रद्धालुओं को वापस लेकर गोड्डा पहुंचेगी।
तीर्थ दर्शन समिति के संयोजक ने ये कहा
इस संबंध में अयोध्या तीर्थ दर्शन समिति के संयोजक सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि पूरे जिले के सभी शक्ति केंद्रों से तीन-तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन अयोध्या दर्शन के लिए कर लिया गया है। सारी व्यवस्था पूरी हो गई है। रास्ते में भोजन आदि का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से किया गया है।किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं होगी। वहां पर रहने के लिए टेंट की भी व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है। अयोध्या दर्शन को जाने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नहीं होगा। श्रीरामलला जी के दर्शन का संकल्प अब पूरा होने वाला है। इसको लेकर गोड्डा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
ये भी पढे़ं- कार्रवाई! स्पेनिश महिला से दुष्कर्म मामले की CID भी करेगी जांच, फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जुटाए साक्ष्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।