दुमका और गोड्डा को भी बांग्लादेशी घुसपैठिये बना रहे शरणस्थली, BJP सांसद निशिकांत दुबे ने जताई चिंता
Jharkhand Politics गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा है कि संताल परगना में साहिबगंज पाकुड़ के बाद अब दुमका और गोड्डा में भी बांग्लादेशी घुसपैठिये शरणस्थली बना रहे हैं जो चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि बांग्लादेश के सीमावर्ती बंगाल के मुर्शीदाबाद और मालदा के रास्ते घुसपैठिये साहिबगंज पाकुड गोड्डा आदि जिले में प्रवेश कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गोड्डा। क्राइम ब्रांच के एसपी के पत्र के बाद संताल पगरना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता बढ़ी है। साहिबगंज और पाकुड़ के बाद अब गोड्डा में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। हाल के दिनों में यहां बांग्लादेशी के सीमावर्ती जिले मुर्शीदाबाद, मालदा, 24 परगना आदि से बड़ी संख्या में लोग आए हैं। निशिकांत दुबे ने कहा कि इसकी जांच नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर घुसपैठियों ने मुस्लिम बहुल इलाकों में शरण ले रखी है। गोड्डा शहर के नगर थाना से सटे मोहल्ला असनबनी, सहित महगामा के मोहनपुर, बसंतराय, महागामा, ललमटिया आदि जगहों में घुसपैठियों के बसने की आशंका है।
'दुमका-गोड्डा को शरणस्थली बना रहे घुसपैठिये'
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इसकी आशंका जताते हुए कहा है कि संताल परगना में साहिबगंज, पाकुड़ के बाद अब दुमका और गोड्डा में भी बांग्लादेशी घुसपैठिये शरणस्थली बना रहे हैं, जो चिंता का विषय है। सांसद ने कहा कि बांग्लादेश के सीमावर्ती बंगाल के मुर्शीदाबाद और मालदा के रास्ते घुसपैठिये साहिबगंज, पाकुड, गोड्डा आदि जिले में प्रवेश कर रहे हैं।मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद हेमंत सरकार पर हमला बोला है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि संताल परगना के अलावा बिहार के किशनगंज, बंगाल, सहित उत्तर पूर्व के राज्यों में बंग्लादेशी घुसपैठिये अपने पांव पसार रहे हैं।
इस इलाके को बांग्लास्तान नामक देश बनाने की साजिश चल रही है। बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी बढ़ी है। झारखंड को सावधानी बरतने की जरूरत है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में बदलते हालात और वहां हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भाजपा ने चिंता जताई है।
मरांडी ने कहा कि घुसपैठियों का कनेक्शन प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से भी रहा है। सांसद दुबे ने कहा है कि राज्य सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रही है। इधर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने बीते मंगलवार को जिला सूचना भवन में बैठक आयोजित कर मीडिया जनों से बंग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए सहयोग करने की अपील की।
डीपीआरओ ने कहा कि अगर जिले के किसी गांव में घुसपैठिये की सूचना मिले तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें। ताकि इसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाई कोर्ट के निर्देश पर 22 अगस्त को उपायुक्त जिशान कमर इस मामले में कोर्ट में प्रति शपथ पत्र सौंपेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए तैयारी चल रही है।ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बोर्ड और निगमों को लेकर झामुमो-कांग्रेस में मतभेद नहीं, सीट बंटवारे के साथ ही हो जाएगी डील
ये भी पढ़ें- 'बांग्लास्तान बनाने की चल रही साजिश', BJP नेता का सनसनीखेज दावा; खुफिया रिपोर्ट का दिया हवाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।