Move to Jagran APP

बीआरसी में चार दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण संपन्न

बीआरसी भवन में चार दिवसीय एफएनएल शैक्षणिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 06:02 PM (IST)
Hero Image
बीआरसी में चार दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण संपन्न

संवाद सूत्र, पथरगामा : बीआरसी भवन में चार दिवसीय एफएनएल शैक्षणिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन प्रेरणा गीत से प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की गई। चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी, बीपीओ कमालुद्दीन सहित अन्य वक्ताओं ने शिक्षकों को पाठ्यक्रमों को लेकर विषयवार प्रशिक्षण दिया। शिक्षिका वंदना कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में बच्चों को साक्षरता अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान से निपुण करने का गुर सिखाया गया। आकलन विषय पर भी चर्चा हुई। विद्यालय आधारित आकलन पोर्टफोलियो रुब्रिक्स, आडियो विजुअल क्लिप से प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार, रसीद अनवर, पंकज यादव, ओमप्रकाश, दीपक सहित शिक्षक विष्णु कुमार पाल, समीर चंद, कुमारी मीणा, कैलाश यादव, मनोज रवानी, सोमनाथ महतो, वंदना कुमारी, पूनम रानी, अंबिका कुमारी सहित प्रखंड के 129 विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।