Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अवैध उगाही का विरोध करेगा एसोसिएशन

मांग रहेगी कि जो नियम पर वाहन मालिक

By JagranEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 04:02 AM (IST)
Hero Image
अवैध उगाही का विरोध करेगा एसोसिएशन

अवैध उगाही का विरोध करेगा एसोसिएशन

जागरण टीम, गोड्डा : जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने कहा है कि वे अपने वाहनों का परिचालन सरकार के निर्धारित मानक से करेंगे। वाहनों के परिचालन में अगर पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध उगाही का प्रयास होगा तो इसका कड़ा प्रतिवाद किया जाएगा। एसोसिएशन की महागामा में संपन्न बैठक में उक्त बातें सामने आई। महागामा के विनोद भगत के आवास में संघ के अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए। हाल के दिनों में वाहन परिचालन में हो रहे कठिनाई, अवैध उगाही सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया कि वाहन मालिक चालान के अनुरूप ही खनिज की ढुलाई करेंगे, न तो ओवरलोड ढुलाई करेंगे, न ही अवैध उगाही करने देंगे। इसके साथ ही अवैध उगाही करने वालों की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक की जायेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन से भी मांग की गई है कि जो आनर ओवरलोड व बगैर माइनिंग चालान का परिचालन कर रहे हैं, ऐसे वाहन मालिकों पर प्राथमिक दर्ज करते हुए संरक्षण देनेवाले अधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। संघ के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह ने कहा कि माइनिंग चालान के साथ अंडरलोड परिचालन किया जाएगा। जितने का चालान होगा, उतना ही माल वाहन पर ढुलाई के लिए होगा। सरकार को भी वास्तविक मूल्य पर चालान उपलब्ध कराना चाहिए। बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि ओवरलोड के लिए बने डाले सभी वाहन मालिक हटा लेंगे। इसके साथ ही नियम पर चलने पर जहां भी कोई पुलिस प्रशासन के लोग वाहन मालिक को अवैध उगाही के लिए तंग करेंगे इसकी शिकायत जिला पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक की जायेगी। बबलू सिंह ने कहा कि महागामा अनुमंडल में रात में ओवरलोड व अवैध परिचालन किया जा रहा है। प्रशासन इसपर सख्ती करे। जिला व इंटरस्टेट बार्डर पर चेकनाका बनाकर पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती होनी चाहिए। हर पंद्रह दिन में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति चेकनाका पर बदलती रहनी चाहिए। मांगों का ज्ञापन डीसी व एसपी को मंगलवार को दिया जायेगा व इसकी प्रतिलिपि सरकार को दी जायेगी। साथ ही मांग रहेगी कि जो नियम पर वाहन मालिक चल रहे है उन्हें कोई परेशान न करें और जो गलत कर रहे है उन पर प्रशासन कार्रवाई करें। बैठक में कई वाहन मालिक शामिल हुए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें