Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन का झारखंड के किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपये तक का लोन माफ करने का किया एलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड के किसानों को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ करेगी। इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े व्यवसाइयों का अरबों का कर्ज माफ कर देती है लेकिन किसानों की कर्ज माफी में उन्हें दिक्कत होती है।
जागरण संवाददाता, गोड्डा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को किसाानों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन किसानों ने दो लाख रुपये तक कर्ज लिया है, उसे राज्य सरकार माफ करवाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही थी। अब इसे बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया है। यानी, जो उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करेंगे उन्हें बिल जमा नहीं करना पड़ेगा।
इससे पहले उन्होंने गोड्डा के राजाभीठा में 186 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्धाटन व परिसंपत्तियों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े व्यवसाइयों का अरबों रुपये का कर्जा माफ कर देती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने में उन्हें दिक्कत होती है।
महंगाई को लेकर भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग देने वाले नहीं, लेने वाले लोग हैं। यही कारण है कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। 18 रुपये प्रति किग्रा वाला दाल आज 200 रुपये हो गया है।भाजपा की नीति के कारण देश में महंगाई चरम पर है। केंद्र ने नमक ,तेल, दूध -दही सब पर टैक्स लगा दिया है जिससे आम लोगों की हालत खराब हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।