Move to Jagran APP

विधायक बने एसएम कालेज के अध्यक्ष व दीपनारायण सचिव

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट के सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय के

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 09:29 PM (IST)
Hero Image
विधायक बने एसएम कालेज के अध्यक्ष व दीपनारायण सचिव

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पद पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव का मनोनयन किया गया है वहीं सचिव पद पर दीप नारायण भगत का चयन हुआ है। विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विधायक प्रदीप यादव के महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष बनने पर कालेज का विकास तेजी से होगा। साथ ही साथ पठन-पाठन भी चुस्त-दुरुस्त होगी। उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट में डिग्री की पढ़ाई को लेकर काफी दिनों से मांग की जा रही थी।इनके अध्यक्ष बनने से शीघ्र ही डिग्री की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त होगा। बधाई देने वालों में अजय शर्मा के अतिरिक्त अरुण साह, डब्लू भगत, हरे कृष्ण मंडल, सीताराम राय, मुकेश मुर्मू, पटल झा,लक्ष्मण सिंह, बोलबम कुमार,पंकज रुज,पोल मुर्मू, गणेश साह के अतिरिक्त कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी का नाम शामिल है।

कालेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों को 7 माह का मिला मानदेय

कालेज में स्थानीय सूरज मंडल इंटर कालेज में शासी निकाय की बैठक में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को 7 माह का मानदेय का भुगतान का आदेश दिया गया। बताया जाता है कि जैक में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं रहने के कारण काफी दिनों से शासी निकाय का गठन नहीं हो पाया था जैसे ही शासी निकाय का गठन हो गया। शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष विधायक प्रदीप यादव की अध्यक्षता में की गई तत्पश्चात मानदेय का भुगतान का आदेश दिया गया। बैठक में सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान वितरण का आदेश दिया गया। इससे कालेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में काफी खुशी है। शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव दीप नारायण भगत, जैक प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार झा, प्राचार्य प्रेम नंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।