Move to Jagran APP

MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! एक ही जमीन में खोद डाले आठ पोखर, ऐसे खुली पोल

MGNREGA Scheme गोड्डा में मनरेगा योजना के नाम पर विकास मद की लूट मची है। यहां मनरेगा के कर्मियों की लापरवाही ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। चकरा पहाड़ गांव में एक ही जमीन पर पांच पोखरों की खुदाई की। सभी योजनाओं में फर्जी मास्टर रोल पर पेमेंट किया गया। ऑनलाइन डाटा पर जिन मजदूरों के खाते में भुगतान किया है।

By Vidhu Vinod Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 24 Jun 2024 04:49 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 04:49 PM (IST)
MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! एक ही जमीन में खोद डाले आठ पोखर, ऐसे खुली पोल (फाइल फोटो)

विधु विनोद, गोड्डा। गोड्डा के बोआरीजोर प्रखंड की कुसुमघाटी पंचायत में मनरेगा योजना के नाम पर विकास मद की लूट मची हुई है। यहां मनरेगा विंग के कर्मियों की लापरवाही ने मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। पंचायत के चकरा पहाड़ नामक गांव में एक ही जमीन पर मनरेगा के पांच पोखरों की खुदाई की गई। सभी योजनाओं में फर्जी मास्टर रोल पर पेमेंट किया गया है।

आनलाइन डाटा पर जिन मजदूरों के खाते में भुगतान किया है। वे मजदूर अन्य राज्यों में बीते पांच-छह माह से काम कर रहे हैं। जाब कार्ड के क्रम संख्या से जब इसकी पड़ताल की गई तो जाब कार्ड धारक की पत्नी संझली मुर्मू ने अपने पति के मोबाइल पर बात कराई जो कोलकाता की कंपनी में बीते पांच माह से कार्य कर रहे थे। जब मनरेगा योजना में काम करने की बात सामने आई तो मजदूर ने साफ इंकार कर दिया।

200 मीटर की परिधि में आठ पोखरों का निर्माण

कुसुमघाटी पंचायत के चकरा पहाड़ी गांव में एक ही जमीन पर आठ पोखर के निर्माण का खुलासा हुआ है। आठ पोखर में कार्य नाम मात्र का हुआ लेकिन राशि की निकासी कर ली गई। 200 मीटर की परिधि में आठ पोखर की योजना संचालित होने पर अब पंचायत स्तर के कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मनरेगा के तहत पोखर व डोभा निर्माण में प्रत्येक योजना की लागत तीन लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक होती है।

जाहिर है कि यहां मनरेगा मद में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है। विभागीय अभियंता से लेकर बिचौलियों तक के कमीशन में ही 30 से 40 प्रतिशत तक राशि खर्च हो जाती है। ऐसे में धरातल पर कितना काम उतरता है, यह देखने वाली बात है।

मनरेगा में भी श्रृंखलाबद्ध पोखरों के निर्माण हाे रहे

बता दें कि जिले में श्रृंखलाबद्ध चेकडैम की तर्ज पर अब मनरेगा में भी श्रृंखलाबद्ध पोखरों के निर्माण हाे रहे हैं। हाल में ही श्रृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया तो लघु सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता पर निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें पद मुक्त कर दिया गया था।

कुसुमघाटी पंचायत के चकरा पहाड़ी, गडियल और लुतिबहियार आदि गांवों में मनरेगा योजना के नाम पर विकास मद की लूट खसोट के खिलाफ प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में कई बार मामला उठाया गया लेकिन बीडीओ स्तर से कार्रवाई नहीं की जाती है। यहां फर्जीवाड़ा कर मनरेगा योजनाओं में विकास मद की लूट खसोट की जा रही है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। - विनाेद साह, पंचायत समिति सदस्य, कुसुमघाटी पंचायत।

चकरा पहाड़ी की मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया है। गांव में एक ही दाग नंबर पर योजनाएं नहीं ली गई है। मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों काे राेजगार मुहैया कराने के लिए मिट्टी वर्क की योजनाएं ली गई है। पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को इसके लिए खबरदार किया गया है। अन्य गांवों में भी योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। - सोनी मुर्मू, मुखिया, कुसुमघाटी पंचायत।

मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। चकरा पहाड़ी गांव का मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। - मिथिलेश कुमार सिंह, बीडीओ, बोआरीजोर।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए ये जांच अनिवार्य, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

Rojgar Mela: हो जाएं तैयार! झारखंड के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेंगी शिरकत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.