दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था में जुटा आयोग
आयोग की तैयारी फोटो - 26 जागरण संवाददाता गोड्डा निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार गोड्डा विस सीट के दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए पहली बार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। आयोग के निर्देश पर इस कार्य के लिए निर्वाचन कोषांग के अधिकारियों की ओर से गोड्डा सदर प्रखंड के अलावा पथरगामा और बसंतराय के वैसे वोटरों के पास फार्म 12 डी का वितरण बीएलओ स्तर से कर दिया गया है। रविवार को अनुमंडल कार्यालय गोड्डा में गोड्डा के रिटर्निंग ऑफिसर संजय पीएम कुजूर की
गोड्डा : निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार गोड्डा विस सीट के दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए पहली बार पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। आयोग के निर्देश पर इस कार्य के लिए निर्वाचन कोषांग के अधिकारियों की ओर से गोड्डा सदर प्रखंड के अलावा पथरगामा और बसंतराय के वैसे वोटरों के पास फार्म 12 डी का वितरण बीएलओ स्तर से कर दिया गया है। रविवार को अनुमंडल कार्यालय गोड्डा में गोड्डा के रिटर्निंग ऑफिसर संजय पीएम कुजूर की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दल के जिला अध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। इस परिपेक्ष्य कहा गया कि तीनों प्रखंडों सहित शहरी क्षेत्रों में प्रिटेड 12 डी इनवेलप आदि का वितरण बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से किया जा चुका है। राजनीतिक दलों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की गई है। अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर ने दी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय, एवं राजनीतिक दल के अध्यक्ष/ एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।