Move to Jagran APP

Godda News: 22 अक्टूबर को एक बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन गोड्डा-टाटानगर ट्रेन टाटा जमशेदपुर के लिए रवाना होगी

मालदा डिवीजन 22 अक्टूबर को गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस के उद्धाटन परिचालन की तैयारी जुटा हुआ है जहां सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 22 अक्टूबर को एक बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन गोड्डा-टाटानगर ट्रेन टाटा जमशेदपुर के लिए रवाना होगी।

By Anant KumarEdited By: Atul SinghPublished: Thu, 20 Oct 2022 08:20 PM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2022 09:37 PM (IST)
मालदा डिवीजन 22 अक्टूबर को गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस के उद्धाटन परिचालन की तैयारी जुटा हुआ है

संस, गोड्डा: मालदा डिवीजन 22 अक्टूबर को गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस के उद्धाटन परिचालन की तैयारी जुटा हुआ है। जहां सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 22 अक्टूबर को एक बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन गोड्डा-टाटानगर ट्रेन टाटा जमशेदपुर के लिए रवाना होगी। उसे स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी ओर मालदा डिवीजन से गोड्डा टाटानगर 18185 अप व 18186 डाउन ट्रेन की समय-सारिणी जारी कर दी। जहां यह ट्रेन काली पूजा दीपावली के दिन टाटानगर से दिन के दो बजे गोड्डा के लिए रवाना होगी जहां अगले दिन यानि मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 7:20 मिनट पर गोड्डा पहुंचेगी और इसी दिन दोपहर 12:40 मिनट पर टाटानगर के लिए भाया भागलपुर क्यूल जसीडीह होकर रवाना हो जाएगी जो बुधवार को सुबह 6:45 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। लगभग 18 घंटे का गोड्डा से टाटानगर का सफर होगा।

यह ट्रेन सप्ताह में एक ही दिन गोड्डा से मंगलवार को खुलेगी। दूसरी ओर इस ट्रेन रूट काफी घुमावदार है जहां गोड्डा से इस ट्रेन को जसीडीह पहुंचने में ही लगभग नौ घंटा भाया भागलपुर क्यूल झाझा होकर जाने में लग जाएंगे जबकि जसीडीह से भी टाटा लगभग नौ घंटे का सफर होगा। गोड्डा के लोग इस ट्रेन को जसीडीह से ही पकड़ना ज्यादा बेहतर समझेंगे। इसके अलावा भी अगर गोड्डा के लोग शाम 4:30 बजे रांची इंटरसिटी गोड्डा से पकड़ते तो जसीडीह में भी यह ट्रेन रात 9:52 मिनट पर मिल जाएगी।

गोड्डा रांची इंटरसिटी रात आठ बजे के करीब जसीडीह पहुंचती है। गोड्डा के लोगों को टाटानगर के साथ ही भागलपुर,सुल्तानगंज,जमालपुर व क्यूल जाने का भी ट्रेन उपलब्ध हो जायेगा। अगले माह ही गोड्डा सियालदह ट्रेन की शुरूआत 12 नवम्बर को होने जा रही है यह ट्रेन भी काफी उपयोगी होगी जहां गोड्डा के लोगों को दुमका रामपुरहाट के साथ सियालदह कोलकाता की सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकेगी, जबकि 10 दिसंबर को गोड्डा राजेन्द्रनगर पटना ट्रेन की भी शुरूआत होने जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.