दुमका-रांची इंटरसिटी का अब गोड्डा तक विस्तार
दुमका रांची इंटरसिटी का अब गोड्डा तक विस्तार
By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:09 PM (IST)
दुमका-रांची इंटरसिटी का अब गोड्डा तक विस्तार
संस, गोड्डा: अब गोड्डा से रांची के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अब दुमका से शाम में रांची के लिए खुलने वाली ट्रेन का विस्तार गोड्डा तक किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सांसद डा. निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डावासियों को अब रांची जाने में और सहुलियत होगी। दुमका से शाम में खुलने वाली दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन को गोड्डा तक विस्तारित करने को रेल मंत्रालय ने सहमति प्रदान कर दी है। होली पर यह रेल की ओर से जिला वासियों के लिए तोहफा है।माना जा रहा है नई ट्रेन का गोड्डा से माह के अंत तक आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर परिचालन शुरू हो जाएगा। इस नई ट्रेन खुलने के साथ ही अब गोड्डा से आनेवाले दिनों में साल भर के अंदर यह सातवीं ट्रेन होगी। इससे जिलावासियों को काफी सहुलियत होगी। लोग लंबे अरसे गोड्डा से सीधी रांची के लिए ट्रेन की मांग करते रहे हैं। फिलहाल गोड्डा दुमका होकर ही ट्रेन का परिचालन जसीडीह के रास्ते हो रहा है। हंसडीहा-मोहनपुर रेल परियोजना पर अभी काम पूरा नहीं हो पाया है जिसके अगले साल पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल दुमका से रांची के लिए यह ट्रेन शाम 6:55 मिनट पर रांची के लिए खुल रही है जबकि रांची से वापस दुमका 7:25 मिनट सुबह पहुंचती है। माना जा रहा है कि इस समय-सारिणी को मानक मानते हुए गोड्डा से विस्तारित समय में रांची के लिए यह ट्रेन चलेगी। जो सुबह चार बजे रांची पहुंचेगी व वापस रांची से 9:30 बजे रात में दुमका के लिए खुलती है। रेल सूत्र के अनुसार हावड़ा रेल मंडल को इस नई विस्तारित ट्रेन अधिकारिक सूचना मिल चुकी है, जबकि मालदा डिवीजन को मिलना बाकी है। मालदा के पीआरओ पवन कुमार ने बताया कि अभी अधिसूचना नहीं आई है आते ही गोड्डा से खुलने की तिथि व समय-सारिणी जारी कर दी जाएगी। मालूम हो कि आठ अप्रैल-2021 गोड्डा से रेल परिचालन शुरू किया गया था। दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन के गोड्डा से विस्तारित करने की घोषणा का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने स्वागत किया है। कहा कि इसके लिए सांसद डा. निशिकांत दुबे लगातार प्रयासरत रहे है जहां अब जाकर रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे है।
-------------------विद्युतीकरण को लेकर तार लगाने का काम शुरू
गोड्डा: गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड पर विद्युतीकरण को लेकर काम जारी है। जहां गोड्डा तक बिजली खंभा लगाने का काम पूरा हो जाने के बाद आज से हंसडीहा से गोड्डा तक बिजली खंभा पर तार लगाने का काम शुरू हो गया है। रेल की मानें ताे इस माह के अंत तक तार लगाने का भी काम पूरा हो जाने की उम्मीद है जहां अगले माह सीआरएस होने की उम्मीद है। लगभग तय है कि अप्रैल से गोड्डा से बिजली से ही ट्रेन चलेगी।------------------------नई ट्रेन के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन के कार्य में आएगी तेजीगोड्डा: दुमका रांची ट्रेन के गोड्डा तक विस्तारित करने की घोषणा के बाद अब गोड्डा स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर तीन व चार के कार्य में तेजी लानी होगी। रेल के पीआरओ पवन कुमार ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके माह के अंत तक यहां फिर अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरा होने के बाद परिचालन शुरू हो जाने की संभावना है। इससे ट्रेन के ठहराव में सहुलियत होगी। प्रस्तावित नई दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन जिसके शाम में गोड्डा से खुलने की उम्मीद है कि अधिसूचना आने के बाद वर्तमान में शाम में चल रही कुछ ट्रेन के समय में बदलाव हो सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।