'आंसू पोछने तक नहीं आते, उन्हें पहाड़ पर हेलीकॉप्टर...' गोड्डा में मलेरिया पीड़ित परिवार से मिले बाबूलाल, CM सोरेन पर कसा तंज
बाबूलाल मरांडी मलेरिया से हुई पहाड़िया बच्चों के मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। सुंदर पहाड़ी प्रखंड सीएम सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अंतर्गत आता है। बाबूलाल मरांडी ने पहाड़ पर बसे गांवों का बाइक से दौरा किया। इस दौरान बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
By Vidhu VinodEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 28 Nov 2023 01:45 PM (IST)
जागरण टीम, गोड्डा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति चिंताजनक है। सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही है।
पहाड़िया जनजातीय परिवारों की दुर्दशा के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है। बाबूलाल मरांडी सोमवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड की बड़ा सिंदरी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे थे।
बड़ा सिंदरी पंचायत में मलेरिया का कहर
बता दें कि इन दिनों बड़ा सिंदरी पंचायत में मलेरिया कहर बरपा रही है। पंचायत के जोलो, बैरागो, डांडो, सारमी, तिलयपाड़ा आदि गांवों में गत पखवारा सात पहाड़िया बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से वहां जांच और उपचार के लिए 15 अलग-अलग मेडिकल टीमों को लगाकर प्रभावित गांवों में कैंप कराया गया।बड़ा सिंदरी पंचायत के सभी गांवों के शत प्रतिशत जनजातीय परिवारों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें अब तक करीब 2000 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच की गई है। इसमें 200 से अधिक लोग मलेरिया से संक्रमित पाए गए हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है।
मलेरिया से मारे गए पहाड़िया बच्चों के परिजनों से मिले बाबूलाल
सोमवार को बाबूलाल मरांडी मलेरिया से मारे गए पहाड़िया बच्चों के स्वजनों से मिले और उन्हें सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।बता दें कि सुंदर पहाड़ी प्रखंड सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अधीन है। वहां पहाड़िया बच्चों की मौत पर बाबूलाल मरांडी की ओर से हेमंत सरकार पर तीखा हमला किया गया है। इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने पहाड़ पर बसे गांवों को बाइक से दौरा किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।