सास ने पकड़े पैर, ससुर ने पकड़ा सिर और पति ने चाकू से रेता गला, वहशियत ऐसी कि कांप जाएगी रूह
Jharkhand News झारखंड के गोड्डा से एक नृशंस हत्याकांड की खबर सामने आई है जिसमें पति सास और ससुर ने मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। सास ने बहू के पैर पकड़े ससुर ने माथा और पति ने गला रेतकर उसे मार डाला। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसने पेट सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी वार किया।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:16 PM (IST)
संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट (गोड्डा)। Jharkhand News: डांड़ै गांव में विवाहिता आशा देवी की नृशंस हत्या में शामिल तीनों आरोपितों को मंगलवार को पोड़ैयाहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित पति बाल करण भारती की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को जब्त कर लिया हैै।
रविवार रात हत्याकांड को दिया गया अंजाम
पुलिस ने पति बालकरण भारती, ससुर कृष्ण दास तथा सास मुन्नी देवी को गुम्मा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मृतका के पति बालकरण भारती ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बारे में पुलिस को बताया, जिसकी निशानदेही पर आरोपित के घर जाकर चाकू को जब्त किया गया। बता दें कि रविवार की रात को आशा देवी की हत्या उसके ससुरालवालों ने निर्मम रूप से कर दी थी। हत्या में पति के साथ सास और ससुर भी शामिल थे।
गला रेतने से मन नहीं भरा तो पेट पर चाकू से किया वार
पुलिस पूछताछ में आराेपित पति ने बताया कि उसकी मां ने आशा देवी का दोनों पैर पकड़ा और उनके पिता ने सिर पकड़ रखा था। कहा कि उसने पत्नी का गला रेत कर हत्या की।इतना ही नहीं कई बार उसके पेट व अन्य जगहों पर चाकू से वार किया गया। हत्या करने के बाद तीनों ही घर से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस को तीनों आरोपितों को धर दबोचा और उनसे गुनाह कबूल करवाया।
पति ने पत्नी पर लगाया अवैध संबंध रखने का आरोप
पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था। यह बात पूरे गांव में फैल गई थी। हालांकि, गांव वाले इस पर यकीन नहीं कर रहे हैं।आशा देवी की शादी के अभी चार माह ही हुए थे। इसी चार माह में ससुराल में किसी के साथ अवैध संबंध स्थापित करने की बात ग्रामीणों को गले नहीं उतर रहा है।पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल चर्चा का बाजार गर्म है कि महिला की नृशंस हत्या के पीछे कारण क्या है। इधर मृतका के पिता कैलाश दास के बयान पर पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कर तीनों हत्यारोपितों को जेल भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।