Move to Jagran APP

सभी को डालनी होगी जल संरक्षण की आदत : डीएसई

जलसेवा एक पुनीत कार्य डीएसई

By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 May 2019 05:04 PM (IST)
Hero Image
सभी को डालनी होगी जल संरक्षण की आदत : डीएसई

गोड्डा : डान बास्को स्कूल परिसर में नवनिíमत छात्रावास व निश्शुल्क जल सेवा का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने रविवार को किया। इस अवसर पर डीएसई जितेंद्र कुमार ने कहा कि जल सेवा एक पुनीत कार्य है। हमें इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। धरती पर आबादी बढ़ने से पानी की खपत भी बढ़ गई है। भूजल दोहन के कारण इसका स्तर तेजी से नीचे गिरा है। इसलिए सभी को जल संरक्षण की आदत डालनी होगी। वर्षा का पानी संग्रहित करने व जरूरत के अनुसार ही पानी की खपत करने का आह्वान डीएसई ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में खुशनुमा माहौल होने पर ही छात्रों का भविष्य बेहतर बनेगा। इसलिए सुव्यवस्थित छात्रावास समय की मांग है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित राय ने कहा कि प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों तथा राहगीरों के लिए नियमित जलसेवा की व्यवस्था की है।उन्होंने कहा विद्यालय का छात्रावास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है जहां बच्चे सुकून से रह कर घर की अनुभूति कर सकते हैं ।इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका प्रमिला राय, प्राचार्या प्रीति गुंजन, समाजसेवी जयकांत सिंह, मनोज कुमार पप्पु, सुरजीत झा, सौरभ परासर, संजीव झा, गिरिधारी शर्मा, अनिल पंडित एवं दयाशंकर के अलावा शिक्षिकाओं में प्रगति राज, पायल वर्मा, पूनम, लिली, पूजा, खुशबू, शिवानी, अदिति राज, अंजलि, नेहा आदि थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।