Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नए साल में और बेहतर हो जाएगी झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं, इन शहरों में बनेंगे 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

Jharkhand News नए साल में गोड्डा की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीद है। यहां गोड्डा और महागामा अनुमंडल में क्रमश 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल इस साल बन कर तैयार होंगे। इसका काम चालू है जबकि महागामा के महुआरा मौजा में कोल इंडिया की ओर से 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल की आधारशिला भी इसी साल रखी जाएगी।

By Vidhu Vinod Edited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 01 Jan 2024 05:01 PM (IST)
Hero Image
नए साल में और बेहतर हो जाएगी झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं,

विधु विनोद, गोड्डा। नए साल में गोड्डा की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीद है। यहां गोड्डा और महागामा अनुमंडल में क्रमश: 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल इस साल बन कर तैयार होंगे। इसका काम चालू है, जबकि महागामा के महुआरा मौजा में कोल इंडिया की ओर से 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल की आधारशिला भी इसी साल रखी जाएगी।

राज्य सरकार ने इसके लिए कोल इंडिया से करार किया है। कोल इंडिया की ओर से 300 बेड अस्पताल के लिए राशि भी आवंटित कर दी है। वहीं नए साल में सदर अस्पताल की क्षमता 200 बेड की हो जाएगी। वर्तमान में यह 100 बेड का अस्पताल है। सदर अस्पताल के द्वितीय तल पर करीब सवा चार करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण और लिफ्ट आदि का काम अंतिम चरण में है।

48 स्वास्थ्य उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होंगे तब्दील

इसी माह इसकी शिफ्टिंग होगी, जबकि इस साल जिले के 48 स्वास्थ्य उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील होंगे। इसमें 23 उपकेंद्रों में ईसीएल की ओर से सीएसआर की राशि दी गई है। वहीं, 25 उपकेंद्रों को एनएचएम की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जाएगा।

जिला प्रशासन की देख-रेख में इन उपकेंद्रों को हेल्थ व वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है। आने वाले दिनों में इनकी पहचान आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में होगी।

बता दें कि कोरोना काल के बाद यहां स्वास्थ्य संसाधनों में कई आयाम जुटे हैं। पीएम केयर फंड से जहां सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हुआ। वहीं पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी के सामुदायिक अस्पतालों में डीएमएफटी मद से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगे। तीनों ऑक्सीजन प्लांट चालू हैं। अभी इन अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड भी व्यवस्थित किए गए हैं।

अभी जिले में दक्ष चिकित्सकों की भारी कमी है। यहां चिकित्सकों के 150 पद सृजित है। इसमें 50 डॉक्टर ही प्रतिनियोजित हैं। 100 पद रिक्त है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। दुर्घटना के शिकार या बर्न केस में यहां से मरीजों को बाहर रेफर किया जाता है।

सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में होगा विस्तार

14 लाख की आबादी वाले इस जिले के सदर अस्पताल को 200 बेड में तब्दील करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी माह 100 अतिरिक्त बेड का विस्तार किया जाना है। इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार कर ली गई है। करीब सवा चार करोड़ रुपये की लागत से यहां सदर अस्पताल के द्वितीय तल में भवन बनाए गए हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे अपग्रेड

यहां के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। वहीं 181 स्वास्थ्य उपकेंद्र भी हैं। सबों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना काल में यहां सामुदायिक अस्पतालों में 64 वेंटिलेटर लगाए गए थे। पुराना समाहरणालय परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बन जाने से गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहां महागामा रेफरल अस्पताल को भी 50 बेड क्रिटिकल केयर हास्पिटल के रूप में अपग्रेड करने से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएगी।

जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में उत्तरोत्तर सुधार हो रही है। नववर्ष में सदर अस्पताल सहित सुदूरवर्ती क्षेत्र के सामुदायिक अस्पतालों सहित स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अपग्रेड कर लिया जाएगा। कुशल चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से बहाली निकाली गई है। इस साल सरकारी अस्पतालों कों दक्ष चिकित्सक भी मिलेंगे।- डॉ. अनंत कुमार झा, सिविल सर्जन, गोड्डा।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 'किसानों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि', सरायकेला में राज्यपाल ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

ये भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: चक्रधरपुर में बाइक-स्कूटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत; दो की हालत नाजुक

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर