Godda News: पशुपालक नोट कर लें 'टॉल फ्री नंबर'... अब एक कॉल पर आपके घर पहुंच जाएंगे पशु चिकित्सक
गोड्डा जिले में बीमार पशु को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। दरअसल सरकार ने इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया है। 30 अगस्त से दोनों वाहनों की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसकी निगरानी पशुपालन विभाग करेगा। जिले को दो मेडिकल वैन मुहैया कराई गई हैं। टॉल फ्री नंबर डायल-1962 पर कॉल करने पर मदद मिलेगी।
अनंत कुमार / संवाद सहयोगी, गोड्डा। गोड्डा जिले में बीमार पशुधन को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए अब चलंत पशु चिकित्सालय में डाक्टर व कर्मी घर आकर सेवा देंगे। जिले के 11 लाख पशुधन के लिए राज्य सरकार ने चलंत पशु चिकित्सालय सेवा शुरू की है। इससे पशुपालकों को काफी सहूलियत होगी।
एक कॉल पर ही यह सुविधा मुहैया हो सकेगी। जिले के नौ प्रखंडों में प्रत्येक के लिए एक-एक चलंत पशु चिकित्सालय वैन उपलब्ध कराने की योजना है। शुरुआती चरण में अभी जिले को ऐसी दो मेडिकल वैन उपलब्ध हुए हैं, जिसका उद्धाटन राज्य स्तर पर आगामी 29 अगस्त को होगा।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पशुपालकों के लिए टाल फ्री नंबर डायल-1962 जारी किया गया है। बीमार पशुधन को चिकित्सा सुविधा लेने के लिए इसी नंबर पर पशुपालक को अपने मोबाइल से कॉल करना होगा। इसकी सेवा 30 अगस्त को होगा।