मिल्लत कॉलेज परसा के छात्रावास पर दबंगों का कब्जा
हनवारा : सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन में आने वाले मिल्लत महाविद्यालय परसा के छ
हनवारा : सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन में आने वाले मिल्लत महाविद्यालय परसा के छात्रावास पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन उसे खाली कराने में अपने को असमर्थ महसूस कर रहा है। भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ ही दबंगों ने इस पर कब्जा जमा लिया। जानकारी के मुताबिक छात्रावास वर्ष 2015 में ही बनकर तैयार हो गया था। तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी कॉलेज प्राचार्य द्वारा इसे चालू कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। इस कारण कब्जा करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। दबंग ग्रामीणों का मनोबल इतना ऊंचा है कि सभी कमरों में अपना-अपना ताला लगा रखा है। इन लोगों का खौफ इस कदर है कॉलेज के प्राचार्य भी कुछ इसके खिलाफ बोल नहीं सकते हैं। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि कब्जेधारियों को प्राचार्य का संरक्षण प्राप्त है। इस संबंध में छात्र संघ के अध्यक्ष अफरोज अंसारी ने कहा कि हमलोगों ने छात्रावास को खोलने के लिए कई बार प्राचार्य को लिखा लेकिन वे सिर्फ दिलासा देकर मामले को टाल रहे हैं। कहा कि महाविद्यालय में एक भी कार्य वैध नहीं हो रहा है। यह महाविद्यालय ग्रामीण इलाके में स्थित है। अधिकतर गरीब तबके के छात्र यहां पढ़ते हैं। इस महाविद्यालय में अब तो छात्र नामांकन कराने से भी कतराने लगे है। हम हर समय छात्रों की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन किसी भी तरह का कोई पहल नहीं कर रहा है। कहा कि अगर प्राचार्य द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो कुलपति को इससे अवगत कराया जाएगा।