Move to Jagran APP

सीआरएस के बाद भी रेल परिचालन की कार्रवाई धीमी

संवाद सहयोगी गोड्डा गोड्डा रेलवे स्टेशन से यात्री रेल गाड़ी परिचालन की कारवाई सुस्त प

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 06:39 PM (IST)Updated: Sun, 14 Mar 2021 06:39 PM (IST)
सीआरएस के बाद भी रेल परिचालन की कार्रवाई धीमी

संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डा रेलवे स्टेशन से यात्री रेल गाड़ी परिचालन की कारवाई सुस्त पड़ गई है। कयास लगाया जा रहा था कि सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद कौन सी गाड़ी कब चलेगी। इसकी घोषणा मालदा डिवीजन करेगा, लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद गाड़ी चलना तो दूर अधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं हो पाई कि कितनी गाड़ी गोड्डा रेलवे स्टेशन से चलेगी। जबकि गोड्डा रेलवे स्टेशन व पोड़ैयाहाट से गोड्डा तक रेल परिचालन को सीआरएस ने पहले ही अनुमति दे दी है। जहां स्पीड तय कर दिया गया है कि 90 किमी स्पीड से गाड़ी चल सकती है। सभी स्तर से ट्रायल पूरा हो चुका है। लोगों को उम्मीद थी की होली के पहले गोड्डा से रेल परिचालन शुरू हो जायेगा। जिससे लोगों को पर्व त्योहार में भी सहुलियत होगी। लेकिन रेलगाड़ी यात्री परिचालन विभाग व मालदा डिवीजन की जिस तरह सुस्ती बनी हुई है। इससे बहुत कम ही संभावना है कि होली से पहले रेल परिचालन शुरू हो पायेगा। वही दूसरी ओर जिलावासी बेसब्री से रेल परिचालन का इंतजार कर रहे है। ऐसा भी नहीं कि यहां रेल परिचालन में विभाग को कठिनाई है। दो पैसेंजर ट्रेन ऐसी है जो पोड़ैयाहाट तक आ रही है। जिसे आनेवाले समय में किसी भी दिन गोड्डा तक एक्सटेंशन मिल सकता है यह ट्रेन जसीडीह-दुमका-पोड़ैेयाहाट व पोड़ैयाहाट-हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन जो पोड़ैयाहाट तक प्रतिदिन आ रही है। लेकिन इस ट्रेन को भी अबतक विस्तार नहीं मिल पाया है। वही गोड्डा से पहली ट्रेन हमसफर चलाने की घोषणा हुई है। लेकिन यह ट्रेन के परिचालन कि क्या स्थिति है। अब तक अधिकारिक रूप से कोई भी नहीं बता पा रहा है। सप्ताह में एक दिन इस ट्रेन को चलना है। वहीं रेल के लिए प्रयासरत रहे स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पहले ही घोषणा कर रही है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रेल परिचालन शुरू हो जायेगा जिसकी शुरुआत हमसफर से होगी। इसके साथ ही पोड़ैयाहाट तक आ रही दोनों ट्रेनें का एक्सटेंशन गोड्डा होगा। फिलहाल अब सबकी की नजर रेल परिचालन पर टिकी हुई है। वही दूसरी ओर नई रेल लाइन पोड़ैयाहाट से गोड्डा तक लाइट इंजन से ट्रायल जारी है। जहां ड्राइवर को लाइन से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस बाबत पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि मार्च में ही ट्रेन के परिचालन की पूरी संभावना है। सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस दिशा में प्रयासरत है। ----------------------- साल भर से बंद है कविगुरू एक्सप्रेस ट्रेन संस गोड्डा : भागलपुर से हावड़ा तक जानेवाली कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना संक्रमण काल से लगभग साल भर से बंद है। इस ट्रेन से जिलावासियों को भी कोलकाता आने जाने में काफी सहुलियत होती थी जो भागलपुर से चलकर हंसडीहा दुमका के रास्ते कोलकाता जाती है। इस संबंध में लोगों का कहना है। हंसडीहा रेल खंड की यह एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन थी जो हावड़ा से कोलकाता जाती है। लेकिन इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेल मंत्रालय गंभीर नहीं है। जबकि कई ट्रेन परिचालन को लगातार अनुमति मिल रही है लेकिन कविगुरु एक्सप्रेस को अबतक अनुमति नहीं है। जिससे यात्री को परेशानी हो रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.