एनएचएम में 19 पदों के लिए 101 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
जागरण संवाददाता गोड्डा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 19 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 101 अभ्य
जागरण संवाददाता, गोड्डा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 19 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 101 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में जिला प्रशासन की देखरेख में परीक्षा ली गई। स्टाफ नर्स, ब्लाक डाटा मैनेजर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, एआरएसएच काउंसलर, न्यूट्रीशनल काउंसलर, कूक, एफपी काउंसर, एएनएम, जीएनएम, आरबीएसके एएनएम आदि पदों के लिए 120 लोगों की मेघा सूची तैयार की गई थी । परीक्षा में 30 प्रश्न पूछे गए थे। इस दौरान डीडीसी चंदन कुमार ने सीटिग व्यवस्था का जायजा लिया। जिला में बीते वर्ष एनएचएम में बहाल किए गए 11 पदों में 35 कर्मियों की सेवा जिला प्रशासन द्वारा समाप्त कर दी गई थी। इस बार 20 पदों के लिए 65 कर्मियों की बहाली की जानी थी। एक पद में कोई अभ्यर्थी ही नहीं मिला था। लिहाजा 19 पदों के लिए ही करीब 40 कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मेघा सूची में ऐसे कई अभ्यर्थी शामिल थे जिनका नाम सूची में शामिल था। लेकिन उन्होंने परीक्षा नहीं दी।
परीक्षा से वंचित अभ्यर्थी ने दिया आवेदन :