Move to Jagran APP

बांग्लादेश विजय दिवस के दिन शुरू होगा Godda आदाणी पावर प्लांट से बिजली उत्पादन

नई दिल्ली में बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से प्लांट के मालिक गौतम अडाणी ने की मुलाकात के बाद प्ट्वीट के बाद किया मामले का खुलासा। उन्होंने अपनी ट्वीट पर घोषणा करते हुए कहा कि 16 16 दिसंबर को बांग्लादेश का विजय दिवस है उसी समय बिजली आपूर्ति शुरू होगी।

By Gautam OjhaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 03:53 PM (IST)
Hero Image
गोड्डा जिले के मोतिया स्थित अडाणी का पावर प्लांट, जिसकी शुरुआत दिसंबर को होनी है।
विधु विनोद, गोड्डा : झारखंड के गोड्डा के मोतिया गांव में निर्माणाधीन अदाणी पावर प्लांट से बिजली उत्पादन का काम बांग्लादेश के विजय दिवस 16 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से कुल उत्पादित 1600 मेगावाट बिजली अंतरराष्ट्रीय करार के मुताबिक बंग्लादेश को बेची जाएगी। वहीं यहां के कुल उत्पादित बिजली का 25 फीसद अर्थात 400 मेगावाट बिजली राज्य सरकार को दिए जाने की शर्त है। ऐसे में अदाणी कंपनी एनटीपीसी से 400 मेगावाट बिजली खरीद कर झारखंड सरकार को मुहैया कराएगी।

15000 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार अदाणी पावर प्लांट के लिए सभी आधारभूत संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है। मसलन रेल कनेक्टिविटी, साहिबगंज के गंगा नदी से पाइप लाइन के सहारे पानी लाने तथा गोड्डा से बंग्लादेश तक ट्रांसमिशन लाइन का काम कंपनी ने पूरा कर लिया है। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से परियोजना में एक साल की देरी हुई है। इसे दिसंबर 2021 से ही बिजली आपूर्ति करनी थी लेकिन अब दिसंबर 2022 से परियोजना चालू हो रही है। बंग्लादेश के विजय दिवस 16 दिसंबर से बिजली की आपूर्ति शुरू होगी। यह जानकारी अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ट्वीट कर दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी के कारपोरेट मामले के प्रमुख अमृतांशु प्रसाद ने की है।

750 एकड़ में फैला है प्लांट : सदर प्रखंड गोड्डा और निकटवर्ती पोड़ैयाहाट प्रखंड के दर्जनों मौजा से अधिग्रहित 750 एकड़ भूखंड में अदाणी पावर प्लांट बन कर तैयार हुआ है। कोल बेस्ड उक्त थर्मल पावर प्लांट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलाजी पर आधारित है। यहां प्रदूषण को कम करने के लिए 1500 करोड़ रुपये मूल्य की अलग से मशीन (इएसपी) लगाई है। उक्त पावर प्लांट चीन की कंपनी सेप्को थ्री और एसटीजी की देखरेख में बन रहा है। प्लांट परिसर में वाटर रिजरवर, कूलिंग पौंड, 830 मेगावाट की दो हैंडल सहित अन्य उपकरणों को स्थापित कर दिया गया है। वहीं गोड्डा से पाकुड़ और मुर्सीदाबाद (प. बंगाल) हाेते हुए 105 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन भी पूरी हो गई है। गोड्डा में रेल कनेक्टिविटी के साथ गोड्डा रेलवे स्टेशन से पावर प्लांट तक करीब सात किमी लिंक लाइन पर ट्रायल कर लिया गया है। अगले माह इस लिंक लाइन पर सीआरएस (कमीशन आफ रेल सेफ्टी) के बाद पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई शुरू हो जाएगी।

गौतम अदाणी का ट्वीट : गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा है कि गोड्डा पावर प्लांट से बंग्लादेश को 1600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति आगामी 16 दिसंबर को विजयी दिवस के दिन से शुरू की जाएगी। नई दिल्ली में बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक की तस्वीर पोस्ट पर गौतम अदाणी ने स्थिति स्पष्ट की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।