Move to Jagran APP

बोआरीजोर में शिक्षकों की मर्जी से खुलता विद्यालय

संवाद सहयोगी बोआरीजोर कोरोना महामारी व लाकडाउन की वजह से तकरीबन 22 माह तक झारख

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 05:30 PM (IST)
Hero Image
बोआरीजोर में शिक्षकों की मर्जी से खुलता विद्यालय

संवाद सहयोगी, बोआरीजोर : कोरोना महामारी व लाकडाउन की वजह से तकरीबन 22 माह तक झारखंड के स्कूलों में सामान्य पठन-पाठन बाधित रहने के बाद इसी माह सात फरवरी से स्कूलों को पुन: खोलने और आफलाइन पढ़ाई की इजाजत दी गई है, लेकिन बोआरीजोर प्रखंड की मेघी पंचायत अंतर्गत बड़ा केरा गांव का स्कूल अब भी बंद है। ग्रामीणों की शिकायत है कि शिक्षक अपनी मनमर्जी से विद्यालय चलाते हैं। उनकी जब इच्छा होती है विद्यालय आए और जब मन किया ताला बंद कर निकल लिए। बुधवार को ग्रामीण देवा पहड़िया, मंगली पहाड़िन, धर्मा पहड़िया, गंगी पहाड़िन, मरियम मलतो आदि ने बताया कि इधर विद्यालय खुलने के बाद से शिक्षक 2 बार विद्यालय आए हाजिरी बनाई और घंटे भर में स्कूल बंद कर निकल लिए। हालात ये है कि ज्यादातर बच्चे पढ़ाई-लिखाई भूल चुके हैं। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों को पढ़ने के लिए अब दूसरे स्कूल मिशन व अन्य जगह भेजना पड़ता है। दिवाकालीन विद्यालय तलबड़िया का भी हाल यही है। यहां लाकडाउन काल से ही विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंच रहे। इधर मामले पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुकुंद मरांडी ने कहा कि स्कूल का बंद रहना घोर अनियमितता है, जांच कर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।