Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झारखंड में दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इस जमीन पर 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Tue, 12 Dec 2017 06:17 PM (IST)
Hero Image
झारखंड में दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

गोड्डा, जेएनएन। गोड्डा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए आज झारखंड सरकार ने अडाणी ग्रुप को 175 एकड़ भूमि हस्तांतरित की है। प्लांट के लिए 970 एकड़ भूमि की जरूरत है। इस जमीन पर 15000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और अडाणी ग्रुप झारखंड के सीईओ राजेश झा ने मीडिया को दी।

उनके मुताबिक, रैयतों को जमीन के बदले 55 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार बांग्ला देश को बिजली निर्यात करेगी। स्थानीय लोगों के कौशल विकास पर कंपनी जोर देगी। प्लांट के शिलान्यास के मौके पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की तैयारी है। 2020-21 तक यह परियोजना पूरी तरह से धरातल पर उतर आएगी।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 12.50 रुपये में जब हो जाती है शादी, जनाब ये हकीकत है

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें