Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

11 फरवरी से सिकटिया में लगेगा तीन दिवसीय तिलका मांझी मेला Godda News

मेला कमेटी के अध्यक्ष सोम मरांडी उपाध्यक्ष ईश्वर टुडू सचिव सोनालाल मुर्मू कोषाध्यक्ष जेम्स मरांडी आदि ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को चालीस हजार उपविजेता टीम को तीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार सहित तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को दस हजार रुपये नकद दिए जाएंगे।

By Edited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 07:12 PM (IST)
Hero Image
गोड्डा के सिकटिया में लगेगा मेला ( प्रतीकात्मक फोटो)।

डुमरिया, जेएनएन। हर वर्ष की तरह इस साल भी अमर शहीद बाबा तिलका मांझी के जन्म दिवस के अवसर पर आगामी 11 फरवरी से तीन दिवसीय तिलका मांझी मेला का आयोजन सिकटिया स्थित आईटीआई कॉलेज के नजदीक बानाघुटु मैदान में होगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। मालूम हो कि यह मेला 1996 से ही लगातार आयोजित हो रहा है। मेला का मुख्य आकर्षण खेलकूद के साथ-साथ संताली सांस्कृतिक कार्यक्रम गोगो ताको लागित, कुर्सी में बैठना, बैलून फोड़, संताली ड्रामा , लागड़े एनेच और फुटबॉल खेल (लड़कों के लिए) आदि प्रतियोगिता रहती है।

प्रथम दिन बाबा तिलका मांझी की आरती एवं पूजा सुबह आठ बजे होगी। दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन का होगा। फुटबॉल के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया यगा है। इसकी अंतिम तिथि 8 फरवरी है । मेला कमेटी के अध्यक्ष सोम मरांडी, उपाध्यक्ष ईश्वर टुडू, सचिव सोनालाल मुर्मू ,कोषाध्यक्ष जेम्स मरांडी आदि ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को चालीस हजार, उपविजेता टीम को तीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार सहित तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। वहीं संताली ड्रामा में प्रथम पुरस्कार पंद्रह हजार, द्वितीय पुरस्कार बारह हजार व तृतीय सात हजार रखा गया है ।इसी तरह महिला वर्ग के लागड़े एनेच प्रतियोगिता में प्रथम प्राइज बारह हजार, द्वितीय पुरस्कार सात हजार व तृतीय स्थान पाने वाली टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में झामुमो के जिला सचिव बासुदेव सोरेन होंगे वहीं विशिष्ट अतिथियों में झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, लोबंधा पंचायत के मुखिया बुद्धिनाथ किस्कू आदि रहेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें