Jharkhand News: रंग में मचा भंग! होली खेलने के बाद नहाने गए थे दो युवक, तलाब में डूबने से हुई दोनों की मौत
मंगलवार दोपहर रेशम नगरी के नाम से मशहूर भगैया गांव में होली खेलने के बाद नहाने गए दो युवक तालाब में डूब गए और इस उनकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शव को देर शाम तालाब से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय दीपांकर कुमार और 22 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई।
संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी (गोड्डा)। रेशम नगरी के नाम से मशहूर भगैया गांव में होली खेलने के बाद स्नान करने गए दो युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है। देर शाम ग्रामीणों के प्रयास से युवकों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
मृतकों में 20 वर्षीय दीपांकर कुमार और 22 वर्षीय रोशन कुमार हैं। दोनों भगैया गांव के ही रहने वाले थे। दोनों गहरे दोस्त थे। उक्त घटना के बाद गांव में होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पानी में फंसने के कारण दोनों का घुटा दम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपांकर और रोशन होली खेलने के बाद गांव के दुर्गा मंदिर के निकट तालाब में स्नान करने गए थे। पहले एक दोस्त गहरे पानी में फंसा, तो दूसरा उसे बचाने गया।लेकिन दोनों ही गहरे पानी में फंस गए और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। मृतक दीपांकर के पिता दिलीप राम हैं वहीं रोशन के पिता का नाम दिलीप राम पंडित है।
तलाब की गहराई में डूबे दोनों युवक
मालूम हो कि बीते माह हो उक्त तालाब की खुदाई हुई थी। जेसीबी से तालाब को गहरा खुदवाया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि तालाब के बीच गहराई में जाकर दोनों युवक डूब गया।उक्त हादसे के बाद वहां तालाब के निकट ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तालाब में स्थानीय गोताखोरों को उतारा गया। तैराक झग्गड आदि के माध्यम से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।