Jharkhand Chunav: बूथों पर लगीं लंबी कतारें, लोगों में दिखा गजब का उत्साह; यहां एक भी EVM नहीं हुई खराब
Jharkhand Chunav Phase 2 Voting झारखंड में आज अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं गोड्डा जिले की तीनों विधानसभा में सुबह सात बजे से ही वोटिंग चल रही है। खास बात है कि जिले में कहीं पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत नहीं आई है। साथ ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। आगे विस्तार से जानिए पूरे जिले का हाल।
संवाददाता, जागरण, गोड्डा। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शुरू हुआ। गोड्डा जिले के 16- पोड़ैयाहाट, 17- गोड्डा और 18- महागामा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक औसतन 33.43 फीसद मतदान हो चुका है।
इससे पहले सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम के बीच जिले के सभी 1178 बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। किसी भी बूथ पर ईवीएम में खराबी या वोटरों के बीच झड़प की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। प्रशासन भी जगह-जगह मुस्तैद दिख रहा है।
(वोट डालने के लिए लाइन में लगे वोटर। जागरण फोटो)जिले के तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर और एसपी अनिमेष नैथानी नजर बनाए हुए हैं।
(गोड्डा के विभिन्न बूथों पर लगी वोटरों की लंबी कतार। जागरण फोटो)इसके अलावा आयोग के अधिकारी वैब कास्टिग के जरिए कड़ी निगरानी कर रहे हैं। कंट्रोल रूम में टीम के साथ सभी मतदान केंद्रों पर निरंतर पैनी नजर रखी गई है। कंट्रोल रूम में उप निर्वाचन पदाधिकारी पंंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित अन्य पदाधिकारी सुबह से ही कैंप किए हुए हैं। प्रत्येक दो घंटे का पोलिग परसेंटेज मंगाया जा रहा है।
(मतदान करने के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह। जागरण फोटो)बताया गया कि सुबह 11:00 बजे तक पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र- 33.05 प्रतिशत, गोड्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 33.84 फीसदी और महागामा विधानसभा क्षेत्र में 33.28 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।
गत चुनाव में यहां का औसत मतदान 69.57 प्रतिशत रहा था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।(बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह दिखा। जागरण फोटो)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।