गुमला में 12 किमी. बाइपास पर नया अपडेट: आठ साल का इंतजार होगा खत्म! अब नया ठेकेदार पूरा करेगा काम
गुमला में 66.89 करोड़ की लागत से बनने वाला 12 किमी. बाइपास सड़क का निर्माण आठ वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका। इसकी लंबे समय से मांग की जा रही है। साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसका शिलान्यास किया था। दो साल में बनने वाली सड़क आज भी अधूरी है। अब नए ठेकेदार से काम पूरा कराया जाएगा।
विभाग ने ठेकेदार को किया टर्मिनेट
अब नया ठेकेदार करेगा काम पूरा
तत्कालीन उपायुक्त द्वारा भी बाईपास सड़क निर्माण को पूर्ण कराने की सक्रियता दिखी। उन्होंने भी विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उक्त पत्र के आलोक में 2023 में पुन: ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया गया। इस बार ठेकेदार ने चुप्पी साध ली। अब निर्माण कार्य पूर्ण करने का काम किसी अन्य ठेकेदार के द्वारा किया जाएगा।वर्षा जल के कारण सड़क का हो रहा कटाव
निर्माण कार्य अपूर्ण होने के कारण वर्षा के दौरान सड़क के किनारे वाले हिस्सों का कटाव तेजी से हो रहा है। वर्षा के कारण सड़क के किनारे बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। कई जगह पुल के समीप कटाव हुआ है। यदि समय रहते इस कटाव को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क के किनारे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाएगा।चाहे जिस भी कारण से बाइपास का निर्माण नहीं हो पाया हो गुमला के लिए यह कष्टदायक रहा है। बाईपास का पूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन शहर के बीच मुख्य मार्ग से होकर होता है। इससे दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती है। ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। अविलंब बाइपास सड़क के निर्माण की दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है- दामोदर कसेरा, अध्यक्ष , चेंबर आफ कामर्स गुमला।
क्या कहते हैं अधिकारी
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP की स्ट्रेटजी को फेल करेगी JMM? परंपरागत सीट में भी प्रत्याशियों को लेकर उलझी यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में PG प्रशक्षित शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, JSSC ने तेज की भर्ती प्रक्रियाकागजी प्रक्रिया जारी है। नया शिड्यूल की स्वीकृति के लिए मंत्रालय से अनुरोध किया गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी , कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रयास रहेगा कि इस साल के दिसंबर तक बाईपास को चालू करा दिया जाए- सुमन शेखर कार्यपालक अभियंता ,नेशनल हाईवे गुमला प्रमंडल।