Civil Service Day 2023: पीएम मोदी के हाथों गुमला उपायुक्त को सिविल सर्विस डे पर मिला एक्सीलेंस अवार्ड
Civil Service Day 2023 दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को उपायुक्त सुशांत गौरव को सिविल सर्विस डे 2023 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधनमंत्री अवार्ड प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन सभागार में देश के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा कई राज्यों के आमंत्रित पदाधिकारी मौजूद थे।
By Santosh KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 21 Apr 2023 06:38 PM (IST)
गुमला, संवाद सहयोगी: दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को उपायुक्त सुशांत गौरव को ''सिविल सर्विस डे 2023'' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधनमंत्री अवार्ड प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन सभागार में देश के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा कई राज्यों के आमंत्रित पदाधिकारी मौजूद थे।ऐसे महत्वपूर्ण मंच से गुमला जिले में हुए कार्यों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा होना निश्चित रूप से जिले की पूरी टीम तथा जिले के निवासियों के लिए गर्व की बात है।
पिछले हफ्ते हुई थी घोषणा
पिछले सप्ताह ही केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक रूप से घोषणा हो गई थी कि गुमला जिले को पीएम अवार्ड के लिए चुना गया है, उसी दिन से हर्ष का माहौल था।शुक्रवार को जब दिल्ली के विज्ञान भवन में माननीय प्रधानमंत्री के हाथों उपायुक्त सुशांत गौरव अवार्ड ले रहे थे, उस समय वेबकास्ट के माध्यम से गुमला जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक भी इन गौरवपूर्ण क्षणों के ऑनलाइन साक्षी बन रहे थे। गुमला के सैकड़ों लोगों ने इस अवार्ड कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा।
जनजातीय जनसंख्या बहुल तथा पूर्व में वामपंथ से प्रभावित रहे गुमला जिले में विकास की एक के बाद एक नई गाथाओं के जुड़ने का सिलसिला जारी है। उपायुक्त सुशांत गौरव के विजनरी नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सतत काम कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।