Gumla Crime: सड़क किनारे बरामद किए हथियार, जांच में जुटी पुलिस
धवार शाम ओरया और महूआ टोली गांव के सीमांत सड़क किनारे अज्ञात अपराधियों द्वारा छुपा कर रखे हथियार को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध लोग हथियार के साथ ओरेया और चंपाटोली गांव में देखे गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 29 Dec 2022 05:34 PM (IST)
गुमला, जागरण टीम: बुधवार शाम ओरया और महूआ टोली गांव के सीमांत सड़क किनारे अज्ञात अपराधियों द्वारा छुपा कर रखे हथियार को पुलिस ने बरामद किया है। गुरुवार को अभियान एएसपी मनीष कुमार ने थाना परिसर में प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध लोग हथियार के साथ ओरेया और चंपाटोली गांव में देखे गए हैं।
सूचना के बाद घाघरा और बिशुनपुर पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया। सत्यापन के लिए पुलिस गांव पहुंची ,जहां सर्च के दौरान ओरेया गांव से महुआ टोली जाने वाली सड़क के बीचों-बीच सड़क से 300 मीटर दक्षिण दिशा के दो मुहाने नदी पर स्थित जंगल के किनारे पत्ते और डाली से ढक कर छुपाए गए एक कंट्रीमेड स्टेनगन राइफल ,मैगजीन में 9 एमएम का चार जिंदा गोली एवं एक सिंगल शॉट देसी राइफल के साथ एक 12 बोर का जिंदा गोली पाया गया।
अभियान एसपी ने कहा कि यह हथियार किस संगठन का है या अपराधियों का है इसके लिए पुलिस सत्यापन कर रही है। छापामारी दल में बिशनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह, घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ,एसआई अंकु कुमार, घनश्याम रवि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: आश्चर्य नहीं कि आने वाले दिनों में मैं गिरफ्तार हो जाउं, नेता और मुद्दों दोनों से विहीन हो चुका है विपक्ष- CM
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।