लव जेहाद के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जाति , नाम और धर्म बदलकर प्यार के जाल में एक लड़की को फंसाने के आरोपी को भरनो थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। छद्म नाम से लड़की को अपने जाल में फंसाने और लव जिहाद की घटना को अंजाम देने के मामले को आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया और बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया। छापामार दल ने गुमला के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार , भरनो थाना प्रभारी मंदीप उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बिपिन कुमार को शामिल किया गया। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी तौकीर आलम उर्फ बाबू उर्फ
गुमला : जाति, नाम और धर्म बदलकर प्यार के जाल में एक लड़की को फंसाने के आरोपी को भरनो थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस नाम से लड़की को अपने जाल में फंसाने और लव जिहाद की घटना को अंजाम देने के मामले को आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया और बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया। छापामार दल ने गुमला के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, भरनो थाना प्रभारी मंदीप उरांव, सहायक अवर निरीक्षक बिपिन कुमार को शामिल किया गया। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी तौकीर आलम उर्फ बाबू उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के अनुसार राज ने भरनो की एक लड़की को अपने मोबाइल से फोन किया था और लगातार बातचीत करने लगा। वह अपना नाम राज, जाति का नाम उरांव बताया। बातचीत के क्रम में दोनों में दोस्ती हो गई। नौ जनवरी को दिन के 12 बजे जब युवती घर से बाजर करने भरनो पहुंची तब तौकीर आलम उसके पास पहुंच गया और अपना नाम राज उरांव बताया। उसने मोटरसाइकिल से लड़की को सिसई घुमाने की पेशकश की वह लड़की को लेकर सिसई के रास्ते एक नहर के पास पहुंचा और उसके इच्छा के विरुद्ध जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। एसपी ने बताया कि दुष्कर्म का यह चौथा मामला है जिसमें पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।