Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बसिया की ग‌र्ल्स चैंपियन के नाटक का रांची में होगा मंचन

चेंज कलस्टर के समन्वयक राधा देवी ने कहा कि रांची में नाटक मंचन के लिए जिन ग‌र्ल्स चैंपियन को रवाना किया गया उनमें शबनम प्रियंका नम्रता नेहा बाड़ा लक्ष्मी कुमारी तनूजा कुंजन केरकेट्टा आदि शामिल हैं।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 10:07 PM (IST)
Hero Image
बसिया की ग‌र्ल्स चैंपियन के नाटक का रांची में होगा मंचन

संवाद सूत्र,बसिया : बाल विवाह के खिलाफ और स्वास्थ्य पोषण व बाल सुरक्षा के प्रति समाजिक सजगता लाने के लिए सेंटर फोर केटेलाइजिग चेंज की बसिया शाखा द्वारा मंचित नाटक का चयन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया है। यह बसिया के बालिकाओं के लिए गौरव की बात है। बसिया की बच्चियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए अब मेरी बारी कार्यक्रम के तहत झिझक तोड़ने वाली नाटक को दिखाने और किशोर किशोरियों के स्वस्थ्य रहने का थीम तैयार किया है जिसे सराहा गया। चेंज कलस्टर के समन्वयक राधा देवी ने कहा कि रांची में नाटक मंचन के लिए जिन ग‌र्ल्स चैंपियन को रवाना किया गया उनमें शबनम, प्रियंका, नम्रता, नेहा बाड़ा, लक्ष्मी कुमारी, तनूजा कुंजन केरकेट्टा आदि शामिल हैं।