Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन पर बच्चों को मिला पुरस्कार, कृष्ण-राधा का रोल निभाकर मोहा सबका मन

    गुमला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा अरुण से द्वितीय तक के बच्चों ने कृष्ण राधा बलराम सुदामा और यशोदा के मनमोहक रूप धारण किए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम में बच्चों ने भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने इस प्रयास की सराहना की।

    By Santosh Kumar Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन पर बच्चों ने मोहा सबका मन। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुमला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में बुधवार को भव्य रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा अरुण से द्वितीय तक के नन्हे-मुन्ने भाई-बहनों ने भगवान कृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा और यशोदा के मनमोहक रूप धारण कर सभी का दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा-कृष्ण के कई जोड़े अपनी अदाओं और मुस्कान से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। सुदामा और बलराम के वेश में बच्चों ने मित्रता और भाईचारे का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया।

    कृष्ण के रूप में प्रथम स्थान कक्षा अरुण से मृणाल मृदुल, कक्षा उदय से आयांश कुमार, कक्षा प्रभात से सात्विक आनंद रहे। वहीं, राधा के रूप में प्रथम कक्षा अरुण से प्राची सिंह, कक्षा उदय से अर्पित मिश्रा, कक्षा प्रभात से नित्या राज रहीं।

    सुदामा के रूप में प्रथम कक्षा प्रथम से अभिनिवेश आनंद, कक्षा द्वितीय से जयेश सिंह और यशोदा के रूप में प्रथम कक्षा प्रथम से सानवी चंद्रा रहीं। पुरस्कार वितरण के बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलक रहा था।

    मुख्य अतिथि ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान और प्रेम जगाने का सफल प्रयास है। प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की।

    यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: गृहस्थ कब रख सकते हैं जन्माष्टमी का व्रत? पंडित जी ने दूर कर दिया सारा कन्फ्यूजन