Jharkhand News: अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर, लाखों छात्र-छात्राओं को नहीं मिली लेखन सामग्री
गुमला में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है और इसका खामियाजा स्कूल के छात्र छात्राएं भुगत रहे हैं। इसके चलते बच्चों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बच्चों को समय पर लेखन सामग्री के लिए सरकार द्वारा राशि मुहैया करवाई गई थी लेकिन अब तक इसका लाभ छात्र -छात्राओं को नहीं मिला और अब वित्तीय वर्ष भी समाप्ति पर है।
संतोष कुमार, गुमला। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूल के छात्र छात्राएं भुगत रहे हैं। बच्चों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला जिला के सरकारी विद्यालयों में किट राशि से संबंधित है।
बच्चों को समय पर लेखन सामग्री प्राप्त हो इसके लिए सरकार द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्राओं राशि मुहैया कराया गया, लेकिन इसका लाभ छात्र -छात्राओं को नहीं मिला और अब तक वित्तीय वर्ष भी समाप्ति पर है।
पत्र भेजकर दिये ये निर्देश
जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना के आदेश के बाद भी एडीपीओ के द्वारा संचिका दबाकर रखने के कारण बच्चे विद्यालय किट योजना के तहत पेन पेंसिल रबर कटर आदि का लाभ से वंचित हो गए।अब तो आठवीं कक्षा की परीक्षा भी समाप्त हो गया। तीन जनवरी 2024 को जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी बीईईओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के नाम पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिया था।
बच्चों को मिलेगा ये सामान
जिसमें पहली और दूसरी के बच्चों को पेंसिल कटर के लिए प्रति छात्र 50 रुपये, तीसरी से पांचवी के बच्चों को पेन पेंसिल और इंस्ट्रूमेंट बॉक्स के लिए 80 रुपये और छठी से आठवी के छात्रों को पेन,पेंसिल और इंस्ट्रुमेंटस बॉक्स के लिए 105 रुपये देने का निर्देश था। विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराया जाना था।विद्यालय को राशि हस्तांतरित करने के लिए विद्यालयवार बच्चों की संख्या तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। 15 जनवरी 2024 तक साग्रमी वितरित करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।