Jharkhand: जमीन के लालच में बेटे ने खोदी पिता की कब्र, अनजान जगह किया दफ्न; 20 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला शव
शराब पीने के लिए मवेशी और जमीन बेचने से मना करने पर झारखंड के गुमला में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। गुमला के बरवाडीह के रहनेवाले कमलेश ने अपने ही पिता सुखदेव बड़ाईक की 16 अगस्त को हत्या करके गड्ढा खोदकर चुपके से गाड़ दिया था। लगभग 20 दिनों के बाद मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस ने कमलेश से सख्ती से पूछताछ की।
By Nirmal KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 05 Sep 2023 12:39 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जारी (गुमला): शराब पीने के लिए मवेशी और जमीन बेचने से मना करने पर एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर शव को गढ्ढा खोदकर दफ्न कर दिया था। घटना गुमला के जारी थानाक्षेत्र के बरवाडीह गांव की है।
गुमला के बरवाडीह रहने वाले कमलेश चीक बड़ाईक ने अपने ही पिता सुखदेव बड़ाईक की 16 अगस्त को हत्या कर दी और करम टांड़ में गड्ढा खोदकर चुपके से गाड़ दिया था।लगभग 20 दिनों के बाद मामला तब प्रकाश में आया, जब पुलिस ने कमलेश चीक बड़ाईक से सख्ती से पूछताछ की।
शव को जमीन से खोदकर निकाला
पुलिस दबिश में कमलेश ने सब कुछ बता दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट रेशमा रेखा मिंज की मौजूदगी में शव सोमवार को जमीन खोदकर निकाला।थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक सुखदेव बड़ाईक को लंबे दिनों से गांव में न देखने पर ग्रामीणों ने उसके पुत्र कमलेश से पूछताछ की।
कमलेश का कहना था कि उसके पिता कहां गए हैं, उसे भी जानकारी नहीं है। सभी जगह पता लगाकर हार गए। इस पर ग्रामीणों ने जारी थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराने के लिए कहा। इस पर वह आनाकानी करने लगा। ग्रामीणों को शक हुआ और मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी।यह भी पढ़ें: झारखंड में सुरक्षित नहीं बेटियां! 6 महीने में दहेज के लिए मार दी गई 101 लड़कियां, 794 के साथ दरिंदगी की घटनाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।