Jharkhand News: करम डाली विसर्जन के लिए गए 11 बच्चे-बच्चियां बहे, तीन के शव बरामद, दो की तलाश अब भी जारी
Karam Dali Immersion 2023 हजारीबाग के चौपारण प्रखंड स्थित ओबरा गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह आठ बजे करम पूजा की डाली विसर्जन करने गईं छह लड़कियां बराकर नदी में बह गईं। इनमें से तीन को बचा लिया गया एक का शव बरामद हुआ है जबकि दो बच्च्यिों की तलाश अब भी जारी है। गांव में खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 27 Sep 2023 09:43 AM (IST)
जासं, हजारीबाग/धनबाद। Karam Dali Immersion in Jharkhand: ‘करमा’ की खुशियां मंगलवार को मातम में तब्दील हो गई। पवित्र करम डाली को विसर्जित करने नदी व डैम पहुंची हजारीबाग व धनबाद की 11 बच्चियां-बच्चे बह गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है।
बराकर के डूबा क्षेत्र के लापता बच्चियों को चार किमी के दायरे में खोजते लोग।
दो बच्चियों की तलाश अब भी जारी
इधर, ग्रामीणों के प्रयास से डूब रहे छह बच्चों को बचा लिया गया। हजारीबाग के चौपारण प्रखंड स्थित ओबरा गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे करम पूजा की डाली विसर्जन करने गईं छह लड़कियां बराकर नदी में बह गईं। ग्रामीणों की तत्परता से इनमें से तीन को बचा लिया गया।शेष तीन में से एक 13 वर्षीया दिव्या कुमारी का शव बरामद किया गया है। दो अन्य 10 वर्षीया सरस्वती कुमारी तथा सपना कुमारी की तलाश जारी है। अंधेरा हो जाने से देर शाम रेस्क्यू का काम बंद हो गया था। लोग एनडीआरएफ को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी व जिप सदस्य रवि शंकर अकेला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।