Move to Jagran APP

67 प्रतिशत अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुए शामिल

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले के 88 केंद्रों पर आयोजित जेपीएससी की सातवीं सिविल सेवा परीक्षा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Sep 2021 08:30 PM (IST)
Hero Image
67 प्रतिशत अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुए शामिल

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले के 88 केंद्रों पर आयोजित जेपीएससी की सातवीं सिविल सेवा परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त रुप से संपन्न हो गया। परीक्षा में 23 हजार 264 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। धारा 144 परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में लगाया गया था। कुल 11 हजार 200 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र चरही, बरही, बरकटठा, विष्णुगढ़ के अलावा सदर प्रखंड शहर से लगे कटकमदाग व कटकमसांडी के अलावा शहरी क्षेत्र के विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, कॉलेज, डेंटल कॉलेज व अन्य को बनाया गया था। आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे दिन जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहा। स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरडीडी मिथलेश कुमार सिन्हा परीक्षा की निगरानी करते रहे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी और संध्या चार बजे परीक्षा संपन्न हुआ।

---------------------------------

100 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 450 आरक्षी सेंटर पर थे तैनात

सातवें जेपीएससी, झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 20 21 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले भर में 100 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 450 जिला बल तैनात थे। प्रत्येक सेंटर में एक पुलिस पदाधिकारी के साथ चार आरक्षी प्रतिनियुक्त किए गए थे ।सार्जेंट मेजर अजीत चौबे ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्देश दी गई थी। निर्देशानुसार जिला बल के जवान व पुलिस पदाधिकारी सभी सेंटर में तैनात किए गए थे ।परीक्षा सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए पदमा प्रशिक्षण केंद्र से अतिरिक्त 400 आरक्षी को लाया गया था जो सभी क्षेत्र के सेंटर में ड्यूटी पर लगाए गए थे। किसी भी सेंटर से कोई भी अप्रिय घटना होने की बात सामने नहीं आई है ।सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो गया

---------------

जेपी कारा के पांच बंदी भी जेपीएससी परीक्षा में हुए शामिल

जेपीएससी परीक्षा में जेपी कारा के 5 बंदी युवक भी शामिल हुए। बंदियों का परीक्षा केंद्र हजारीबाग जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में था। पुलिस सुरक्षा में उन्हें केंद्र तक ले जाकर परीक्षा दिलाई गई । परीक्षा में शामिल हुए बंदियो में मुकेश कुमार मेहता ने केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक में परीक्षा दिया जबकि वेद प्रकाश ओझा इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग में, रक़ीब अफजल मटवारी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय में ,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सोनू प्लस टू उच्च विद्यालय बरही में और बासुदेव महतो शहर के कोर्रा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जेपीएससी का परीक्षा दिया।

कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे कारा से 5 बंदी जेपीएससी परीक्षा में शामिल हुए ।उनका केंद्र जहां पड़ा सुरक्षा के साथ उन्हें वहां ले जाकर परीक्षा दिलवाया गया।

-----------------------------

चार थानेदारों ने भी परीक्षा में लिया भाग

नौकरी में अव्वल दर्जे की नौकरी पाने की लालसा को लेकर प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है ऐसी ही तमन्ना लिए जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थापित चार थानेदारों ने भी जे पी एस सी की प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया ।शहर के लोहसिंहना थाना प्रभारी, दारू थाना प्रभारी ,टाटीझरिया थाना प्रभारी और चरही थाना प्रभारी ने भी जेपीसी की परीक्षा में भाग लेकर अपनी किस्मत को आजमाया है।

------------------------------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।