Move to Jagran APP

सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में इब्राहीमी मस्जिद कमेटी से मांगा जवाब

संवाद सूत्र कटकमसांडी हजारीबाग शहर के पेलावल ओपी क्षेत्र हजारीबाग-कटकमसांडी रोड पर नमाज पढ़ने के मामले में प्रशासन ने कमेटी से जवाब मांगा है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Mar 2021 09:47 PM (IST)
Hero Image
सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में इब्राहीमी मस्जिद कमेटी से मांगा जवाब

संवाद सूत्र, कटकमसांडी हजारीबाग : शहर के पेलावल ओपी क्षेत्र हजारीबाग-कटकमसांडी रोड पर बच्चों की नमाज अदा करती तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को हजारीबाग पुलिस ने गंभीरता से लिया है। तस्वीर में आठ से 10 बच्चे दिख रहे हैं जो बीच सड़क नमाज अदा कर रहे हैं। तस्वीर 12 मार्च जुम्मे के दिन की बताई जा रही है। तस्वीर के वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पेलावल क्षेत्र के इब्राहीमी मस्जिद कमेटी से जवाब मांगा है। वही फोटो वायरल करने वाले तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसे लेकर शनिवार की शाम करीब छह बजे इसे लेकर शांति समिति की बैठक डीएसपी राजीव कुमार की अध्यक्षता में की गई। मौजूद डीएसपी ने बताया कि जुम्मे की नमाज के दौरान पेलावल इब्राहिमी मस्जिद के समीप हजारीबाग- कटकमसांडी मुख्य पथ पर कुछ बच्चों के द्वारा नमाज पढ़े जाने से आवागमन बाधित हुई थी। इससे लोगों व राहगीरों को आने जाने में दिक्कतें आई है। फोटो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया में कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। आने वाले पर्व में इस तरह की हरकत का माहौल पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जो लोग इस हरकत में शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर दंडित करें। आपसी भाईचारगी बनाए रखें, क्योंकि सामने होली व रामनवमी पर्व है। फोटो वायरल करने वाला व्यक्ति को चिन्हित किया गया है। इधर जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम ने कहा कि इस्लाम में नमा•ा के दौरान किसी भी इंसान को तकलीफ़ हो, तो वह नमाज नहीं होगी। कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाकर जो भी समाज में जहर फैलाने की कोशिश की है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के मौजूद प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों ने शांति माहौल बरकरार रखने की बात कही। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, सीओ अनिल कुमार, ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार, जेएसआई निरंजन सिंह, सर्वधर्म मानवता मंच के संयोजक निसार अहमद खान, जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम, भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, मुखिया नूरजहां, उप मुखिया कमरूजमा़ खान, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता, पंसस अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, मुखिया पन्नु महतो, मो. हैदर, अशोक राणा, अकबर हुसैन, पंकज अगेरिया, मो. अयूब अंसारी, मो. कमालुद्दीन, नारायण साव, मो.एखलाक, राजू खान, अब्दुल लतीफ, रामू राम, ग़ुलाम साबिर, मो. हातिम खान, सहित आसपास के क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे। वही दूसरी और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों को आगे कर ऐसा करने वालों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

--------

यह हरकत बच्चों की नादानी की वजह से हुई है। इसमें बड़े लोगों की कोई भूमिका नहीं है। आइंदा शिकायत की मौका नहीं मिलेगा। ऐसी हरकत करने पर बच्चों को सामाजिक तौर पर दंडित किया जाएगा- मो फिरोज, सदर-इब्राहिमी मस्जिद - सड़क अवरुद्ध करना बिल्कुल गलत है। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। मस्जिद कमेटी से जवाब मांगा गया है। आम जन से अपील है शांति बनाए रखें, तस्वीर वायरल नही करें करें। पुलिस को इसकी सूचना दें। तस्वीर वायरल करने वाले लोगों से भी पूछताछ हो रही है - कार्तिक एस, एसपी हजारीबाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।