Move to Jagran APP

गांव के बाद अब शहर में हाथी ने दी दस्‍तक, दो को कुचला, तीसरा गंभीर, नाराज लोगों ने किया एनएच 100 जाम

हजारीबाग में बुधवार की अहले सुबह कुम्हरटोली और खिरगांव काली मंदिर के समीप दो व्यक्तियों की जान ले ली और एक महिला को घायल कर दिया। इससे लोग नाराज होकर सड़क पर उतर आए हैं। महिला को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 08 Feb 2023 10:51 AM (IST)
Hero Image
शहर में हाथी घुसने से सड़क पर उतरे नाराज लोग
संवाद सहयोगी, हजारीबाग। अब तक जंगलों से लगे गांवों में गजराज का आतंक था, लेकिन अब इन्होंने शहर में भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। एक हाथी ने बुधवार की अहले सुबह कुम्हरटोली और खिरगांव काली मंदिर के समीप दो व्यक्तियों की जान ले ली है । वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। इससे इलाके में हलचल का माहौल है। मृत व्यक्ति दामोदर साव व बाबू साव है । महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे रांची इलाज के लिए भेजा गया है।

हाथी की मौजूदगी से लोगों में दहशत

मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों के दल से बिछड़ कर एक अकेला हाथी खीरगांव के रास्ते शहर में प्रवेश किया और श्मशान काली के समीप खेत में काम कर रहे एक वृद्ध को उठाकर पटक दिया। उसके मरने के बाद हाथी आगे बढ़ा और कुम्हारटोली विद्या मंदिर में घुसकर वहां एक और व्यक्ति की जान ले ली, साथ ही एक महिला को भी घायल कर दिया। हाथी अभी भी वहां विद्यालय के पास में एक खेत में मौजूद है। लोग हाथी के डर से भयभीत हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। ज्ञात हो कि 2019 में भी जून से बिछड़े हाथी ने 13 लोगों की जान ले ली थी।

हजारीबाग में हाथियों का उत्‍पात

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी हजारीबाग में हाथी जमकर उत्‍पात मचा चुके हैं। पिछले साल नवंबर के महीने में हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के दारू में कई एकड़ में लगी आलू, गोभी व मटर की फसल को बर्बाद कर दिया था। 

राज्‍य में गजराज का आतंक

गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिनों पहले सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत के एक गांव में हाथियों का आतंक देखने को मिला, जिसमें हाथियों के झुंड ने घर में सो रही एक महिला को कुचलकर मार डाला। इस दौरान महिला का एक साल का बेटा बाल-बाल बच गया। राज्‍य भर में ऐसी कई घटनाएं हैं, जिनमें हाथियों ने इंसान को नुकसान पहुंचाया है। 

यह भी पढ़ें- साथ जीने-मरने की चाह में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमिका की हुई मौत, अब प्रेमी की हालत में सुधार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।