गैंगस्टर अमन की हत्या के बाद जेलों में अलर्ट, जेपी कारा में प्रशासन ने मारा छापा; कई सामान बरामद
धनबाद जेल में कैदी की हत्या के बाद प्रशासन खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लगातार सक्रिय हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन की 12 टीमों ने जेपी कारा का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान कई सारे सामान भी मिले हैं। इस दौरान सदर एसडीएम के साथ 12 दंडाधिकारी कार्रवाई में मौजूद रहे।
By arvind ranaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 04 Dec 2023 07:07 PM (IST)
संवाद सूत्र, हजारीबाग। धनबाद जेल में कुख्यात अमन सिंह की हत्या के बाद राज्य के सभी जेलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर सोमवार को जिला प्रशासन ने जेपी कारा का औचक निरीक्षण किया है।
प्रशासन की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। छापेमारी में लगभग 10 मीटर का एक रस्सी, 1 पेन ड्राइव, खैनी का पैकेट, छड़ का दुकड़ा व चाकू, चम्मच आदि सामान बरामद किया गया है।
ये सामान बरामद किए गए
छापेमारी का नेतृत्व उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त रुप से की है। टीम में सदर एसडीएम विधा भूषण कुमार समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण की कार्रवाई में मौजूद रहे।दिन 12 बजे से छापेमारी तीन बजे तक चली। इस औचक निरीक्षण की कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन, बैरक और अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
जिला प्रशासन की लगातार छापेमारी जारी
हालांकि, जेपी जेल में जिला प्रशासन की लगातार छापेमारी अभियान चलता आ रहा है। पिछले छह महीने में ऐसी कोई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं की जा सकी है।इसके बावजूद उपायुक्त ने सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। ऐसे में हर एक आने-जाने वाले व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है। छापेमारी दल में एसडीपीओ सदर के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।