Move to Jagran APP

Train News: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! इस स्टेशन पर अब इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

लोगों की मांग अब जल्द ही पूरी होगी बरही रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का जल्द ही ठहराव शुरू होने वाला है। इस बाबत बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बरही रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसके लिए उन्होंने सांसद जयंत सिन्हा पीएम नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

By Vikash Singh Edited By: Shashank ShekharPublished: Sat, 03 Feb 2024 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2024 06:21 PM (IST)
Train News: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! इस स्टेशन पर अब इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

संवाद सूत्र, बरही(हजारीबाग)। लोगों की मांग अब जल्द ही पूरी होगी, बरही रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का जल्द ही ठहराव शुरू होने वाला है। इस बाबत बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बरही रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा।

इसके लिए उन्होंने सांसद जयंत सिन्हा, पीएम नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग सांसद सह वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा के प्रयासों से हजारीबाग को वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। इस संबंध में वे निरंतर प्रयास कर रहे थे।

इसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था। साथ ही वे रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क में थे। उनके प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बरही रेलवे स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति मिल गई है। इसका संचालन बरही से सुबह 8:59 बजे और शाम को 6:43 बजे किया जाएगा।

ठहराव से यात्रियों को सुविधा होगी- मनोज यादव

मनोज यादव ने कहा कि बरही में इस ठहराव से यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। साथ ही क्षेत्रवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि बरही रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव होने से यहां के यात्रियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी काफी सुविधा होगी।

वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बरही की जनता की जीत बताते हुए कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ठहराव को लेकर ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर ट्रेन के ठहराव की मांग की गई थी। मौके पर जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी मुखिया शमशेर आलम, मुन्ना यादव, रितेश गुप्ता, राजकुमार यादव, टिंकू आलम, टेकलाल यादव, सचिन कुमार, युगल यादव, अशोक यादव, पप्पू केशरी, निर्मल केशरी, केदार यादव, किशोर यादव आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झारखंड के इस शहर में अब दो पहिया वाहनों के आया सख्त निर्देश, ये शर्त करें पूरी; वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल

ये भी पढ़ें: Hemant Soren: ED का ताबड़तोड़ एक्शन, अब इस पूर्व सीनियर अफसर को रिमांड पर लेगी जांच एजेंसी; हेमंत से होगा आमना-सामना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.