एक घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा खपरियावां का बन्हें
संवाद सहयोगी हजारीबाग शांति का पैगाम देने वाला खपरियावा का बन्हें नृसिंह मंदिर रोड बकर
संवाद सहयोगी, हजारीबाग : शांति का पैगाम देने वाला खपरियावा का बन्हें नृसिंह मंदिर रोड बकरीद के दिन गोकुशी के बाद बढ़े विवाद में एक घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा। दोनों ओर से पथराव होता रहा और कम संख्या बल होने के कारण कटकमदाग पुलिस पुलिस उदपद्रवियों पर हावी नहीं हो सकी। हालांकि बीच बचाव के बीच कटकमदाग के थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह भी चोटिल गए। करीब 11 बजे एसडीपीओ कमल किशोर के साथ पहुंचे रैफ की टीम ने मोर्चा संभाला और लोगों को लाठी चलाकर खदेड़ा। स्थिति संभालने के लिए रैफ को आश्रू गैसे के गोले छोड़ने पड़े। मामला शांत होते हीं बन्हें व नृसिंह मंदिर परिक्षेत्र को पुलिसिया सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। नगर निगम की टीम ने मंदिर व उसके आसपास फेंके गए पत्थर को हटाकर साफ कर दिया। पथराव और सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर पहुंचे प्रभारी उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए उप्रदवियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार मुखिया पति के साथ बन्हें में नाली से खून बहता देख युवकों ने नृसिंह मंदिर के पास खड़ी पुलिस वाहन को इसकी सूचना दी। पुलिस के साथ ग्रामीण बनहा के उस घर पहुंचे जहां से खून निकल रहा था। पुलिस को देखकर उस घर के लोग फरार हो गए। परंतु घर में प्रतिबंधित मांस मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस बाबत गोकुशी को लेकर कटकमदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही थी।
-------------------------- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त