अंजुमन कमेटी ने कहा- शर्मिंदा है मुस्लिम समाज
पीड़ित परिवार के पक्ष में सिरमा एवं
By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 08:05 PM (IST)
अंजुमन कमेटी ने कहा- शर्मिंदा है मुस्लिम समाज
संवाद सूत्र बड़कागांव (हजारीबाग) : सिरमा गांव में वीडियो वायरल के बाद युवती सुमन को कान उठक बैठक कराने एवं उनकी विधवा मां किरण देवी एवं बहन अंशु कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट करने के मामले के बाद मामले को तूल पकड़ता देख सिरमा एवं छवनिया अंजुमन कमेटी सामने आई है। शनिवार को कमेटी द्वारा सिरमा पंचायत भवन में प्रेसवार्ता कर पूरे परिवार को सुरक्षा देने की बात कहीं है। अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी ने संयुक्त बयान में कहा कि बीते 10 अगस्त की घटना से पूरा मुस्लिम समाज शर्मिंदा है और घटना की निंदा करती है। दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग करती है। कहा कि मामला धार्मिक नहीं बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा के द्वारा अंजाम दिया गया है। पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम किया गया जिसको लेकर पुलिस प्रशासन से अपील है कि उक्त मामले में अविलंब कार्रवाई करें ।उठक बैठक कराने वाले आरोपितों को 48 घंटे का अल्टीमेटम, होगा सामाजिक बहिष्कार :वहीं युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने उठक बैठक करने एवं मारपीट करने के मामले में शामिल असामाजिक उपद्रवियों के स्वजतनों को अंजुमन द्वारा बुलाकर 48 घंटे का समय दिया गया है। कहा गया है कि आरोपियों को अविलंब पुलिस के हवाले करें अन्यथा 48 घंटे के बाद उक्त दोनों अंजुमन कमेटी अपना निर्णय लेगी। बताया कि उक्त परिवारों को सामाजिक बहिष्कृत करेगी। प्रशासन को आश्वस्त करते हुए अंजुमन कमेटी पीड़िता एवं पुलिस प्रशासन के साथ है इसमें तनिक भी संशय करने की आवश्यकता नहीं है। संयुक्त बयान में यह भी कहा गया कि अंजुमन के तरफ से आश्वस्त करता हूं कि उक्त परिवार के साथ साथ किसी भी हिंदू परिवार को किसी भी प्रकार का कोई भी परेशानी नहीं होगी। मौके पर सिरमा सदर मोहम्मद हलीम सेक्रेटरी प्रोफेसर फजरुद्दीन पंचायत समिति सदस्य शबनम परवीन के पति इरफान खान, छवनिया सदर अमानत हुसैन, सेक्रेटरी मोहम्मद अजहर शेर मोहम्मद हेमामुद्दीन समेत सिरमा, छवनियां गांव से मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।