Move to Jagran APP

Hazaribagh Accident: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल, डेढ़ घंटे लगा रहा जाम

हजारीबाग जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पदमा में एनएच 33 हजारीबाग-बरही सड़क स्थित Hazaribagh Road Accident इटखोरी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पूरा मामला बुधवार लगभग साढ़े बारह बजे का है जहां सोकी चतरा निवासी 21 वर्षीय राजेंद्र उर्फ छोटी मेहता पिता नागेश्वर मेहता की दुर्घटना में जान चली गई। जानकारी के अनुसार राजेंद्र अपने साथी के साथ बरही की ओर जा रहा था उसी वक्त यह हादसा हो गया।

By Yashodhan SharmaEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 05:05 AM (IST)
Hero Image
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल, डेढ़ घंटे लगा रहा जाम
संवाद सूत्र पदमा/हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पदमा में एनएच 33 हजारीबाग-बरही सड़क स्थित इटखोरी मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

पूरा मामला बुधवार लगभग साढ़े बारह बजे का है, जहां सोकी चतरा निवासी 21 वर्षीय राजेंद्र उर्फ छोटी मेहता पिता नागेश्वर मेहता की दुर्घटना में जान चली गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार राजेंद्र अपने साथी के साथ बरही की ओर जा रहा था। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रेलर संख्या एच आर 38 यू 5410 ने हजारीबाग से बरही की ओर जाने के दौरान खड़ी बाइक को पीछे टक्कर मार दी।

इस टक्कर में राजेंद्र की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं ट्रेलर मेटल बीम ट्रैक बेरियर से टकराते हुए सड़क पर पलट गया। ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इधर घटना की जानकारी पाते ही पदमा सीओ मोजाहिद अंसारी, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, रामकी कंपनी के स्टाफ अजय डेगुला और गौतम कुमार के साथ पूरी टीम पहुंची और दुर्घटना वाली सड़क को बेरिकेटिंग कर दिया।

ग्रामीणों ने काटा बवाल

इस बीच उग्र हुए ग्रामीण इटखोरी मोड़ पर स्पीड ब्रेकर की मांग के साथ मृतक परिवार को मुआवजे के तौर पर 15 लाख की मांग पर अड़े रहे।

पदमा सीओ ने एनएचएआइ के अधिकारी से बात कर इटखोरी मोड़ पर स्पीड ब्रेकर जल्द लगवाने की बात की। साथ ही सड़क दुर्घटना में सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक परिवार को मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया।

डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम

इस बीच हजारीबाग से बरही जाने वाली सड़क लगभग डेढ़ घंटे तक एक लाइन बंद रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।

इधर मृतक के माता पिता के परिजन जब घटना स्थल पहुंचे और मृत पड़े पुत्र को देखा तो उनकी रोने की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। राजेन्द्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।