Move to Jagran APP

राज्यपाल से मिले आइसेक्ट के कुलपति व कुलसचिव

हजारीबाग हजारीबाग स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव कुलसचिव डॉ म

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:31 PM (IST)
Hero Image
राज्यपाल से मिले आइसेक्ट के कुलपति व कुलसचिव
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविद, सलाहकार मनोहर लाल बाथम ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से रांची स्थित राजभवन में मुलाकात की। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से राज्यपाल श्रीमती मुर्मू को गुलदस्ता व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे द्वारा रचित जल तरंग, हल्के रंग की कमीज, कोना धरती का व

रेस्तरां में दोपहर के साथ साथ कथा देश के सभी भागों की पुस्तकें भेंट की गई। राजपाल श्रीमती मुर्मू ने आश्वस्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में न्यायाचार का पूर्ण ध्यान रखें और विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करे।

इस दौरान भेंट की गई पुस्तकों का जिक्र करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविद ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलाधिपति द्वारा रचित किताबों व अन्य लेखकों की पुस्तकों के सहारे विद्यार्थियों में रोचक तथ्यों को पढ़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वविद्यालय की ओर से बीते नवंबर माह में पुस्तक यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें 4 जिलों के करीबन 300 से अधिक स्कूलों व कॉलेजों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुस्तकों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित व रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही स्कूलों व कॉलेजों में विभिन्न लेखकों की पुस्तकें दी गई। राजपाल श्रीमती मुर्मू ने विश्वविद्यालय के इस कार्य की काफी सराहना की और कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में किताबें पढ़ने की रुचि कमोबेश ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी कम हो रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा एक सराहनीय पहल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।