Move to Jagran APP

Hazaribagh News: दुकान के बाहर की गई कई राउंड फायरिंग, नक्सलियों के नाम से पर्चा भी चस्पा किया

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर चौपारण के पत्रकार शशि शेखर की मोबाइल दुकान पर गुरुवार रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों ने करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 30 Dec 2022 12:03 AM (IST)
Hero Image
चौपारण में पत्रकार की दुकान पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत।
हजारीबाग, संवादसूत्र: हजारीबाग जिले के चौपारण थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर चौपारण के पत्रकार शशि शेखर की मोबाइल दुकान पर गुरुवार रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों ने करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया। इतना ही नहीं, उनकी दुकान के बाहर नक्सली संगठन के नाम पर एक पोस्टर भी चिपका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, फायरिंग की घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार शशि शेखर और उनके भाई अपनी दुकान बंद कर घर के अंदर चले गए। घर जाने के थोड़ी देर के बाद अपराधी पहुंचे और उनकी दुकान के शटर पर गोलियां बरसाने लगे। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का महौल है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चौपारण थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधी कितनी संख्या में थे, यह पुष्टि नहीं हो पा पाई है। दुकान के बाहर सीसी कैमरा है, अब उसके फुटेज खंगालने की बात की जा रही है।

अपराधियों ने दुकान के बाहर नक्सलियों के नाम से एक पर्चा भी चिपकाया है। पर्चा पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से चिपकाया गया है। उधर, डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा कि सभी एंगल से मामले की जांच हो रही है। कहा कि फिलहाल बरही अनुमंडल क्षेत्र से बाहर हूं। चौपारण थाना प्रभारी से संपर्क बनाकर मामले को गंभीरता से देख रहा हूं। कल चौपारण आकर मामले की जांच करेंगे। कहा कि अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।