गजब! अब लग्जरी बस से होने लगी मवेशियों की तस्करी, जांच में 25 गोवंशीय बरामद; तस्करों की क्रूरता सुन कांप जाएगी रूह
Cattle Smuggling पशुओं की तस्करी के लिए तस्कर हर रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। पहले पिक अप वैन ट्रक कंटेनर का इस्तेमाल किया जाता था और अब तस्कर लग्जरी बस का इस्तेमाल होने लगा है। बस में सीट को हटाकर इसे केबिन का रूप दिया जा रहा है और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शीशों को महंगे पर्दों से ढक दिया जा रहा है।
संवाद सहयोगी, चौपारण (हजारीबाग)। Cattle Smuggling : जीटी रोड पर दशकों से जारी गौ तस्करी पर बीते माह से पुलिस अंकुश लगाने में कुछ हद तक कामयाब हुई है। परंतु पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तस्कर नित्य नये तरीके इजाद कर रहे हैं। पहले पिक अप वैन, ट्रक, कंटेनर से आगे बढ़ कर अब लग्जरी बस का इस्तेमाल पशुओं की तस्करी में हो रही है।
महंगे पर्दों से ढक दिए जा रहे शीशे
बस के अंदर बैठने के लिए बनाए गए सीट को हटाकर उसे बडे़ केबिन का रूप दिया जा रहा है। वहीं खिड़की को काले शीशे तथा महंगे पर्दे से ढक दिया जा रहा है।
बाहर से बस यात्रियों को ढोने वाले लग्जरियस प्रतीत होता है और अंदर उसमें वधशालाओं के लिए गौ वंशीय पशुओं को ढोया जा रहा है। तस्करी के इस नए तकनीक का खुलासा पुलिस ने किया है।
बिहार से लादकर बंगाल ले जाए रहे गौवंशी
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान बस को पकड़ा गया है। बताया कि तस्करों ने बस के कलर को चेंज कर आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया परंतु पुख्ता सूचना तथा सख्ती के कारण बस पकड़ में आ गया है।
उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गौ तस्करों के नेटवर्क द्वारा बिहार से ब्लू रंग की राॅकी बस से बिहार से लादकर बंगाल वधशालाओं में गौ वंशीय पशु ले जाया जा रहा है।
जांच में बस से पच्चीस गौवंशीय बरामद
सूचना पर तत्काल एसपी ने थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में अनि नीलेश रंजन, सअनि बादल महतो व सशस्त्र बल की टीम को बस पकड़ने को लगा दिया। झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने ब्लू रंग के बस को जांच के लिए रोकना चाहा परंतु चालक तेज गति से बस को भगाने लगा। पुलिस ने बस का पीछा किया परंतु चालक दनुआ घाटी में बस खड़ी कर जंगल की ओर कूद गया। जांच में बस में बेहद क्रूरता से पचीस गौवंशीय पशु पाए गए। सभी को रस्सी से बांधकर रखा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।