Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इंतजार समाप्त, 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण 14 से

कोरोना की मुख्य खबर जिले को उपलब्ध हुई गई वैक्सीन 827317 लोगों का होगा वैक्सीेनेशन संस

By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 08:48 PM (IST)
Hero Image
इंतजार समाप्त, 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण 14 से

कोरोना की मुख्य खबर

जिले को उपलब्ध हुई गई वैक्सीन, 8,27,317 लोगों का होगा वैक्सीेनेशन

संस, हजारीबाग : कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए आगामी 14 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस आशय की जानकारी उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने दी। साथ ही बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिला को कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन की 5-5 हजार वायल आवंटित की गई है। विदित हो कोविशील्ड के प्रति वायल में दस एवं कोवैक्सीन के प्रति वायल 20 लोगों को टीका लगाया जा सकता है।

8,27,317 लोगों का होगा वैक्सीनेशन

मिली जानकारी के मुताबिक जिला में 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8,27,317 है। वैक्सीनेशन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। इसके मुताबिक शहरी क्षेत्र में जहां दस स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे वहीं प्रखंडों एक से दो स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।

टीकाकरण के लिए कैसे करें पंजीकरण

टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए इच्छुक लोगों को पंजीकरण के लिए पहले एप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल पर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आवेदक का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद आवेदक टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरें। आईडी प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक कुछ भी चयन किया जा सकता है। इसके बाद आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरें।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर