बच्चों को बाइक दे स्कूल भेजने वाले पिता को लगानी पड़ी हाजिरी
लीड------- डीएसपी ने की अभिभावकों व बच्चों की काउंसेलिग दूसरी बार पकड़े जाने पर लगेगा ज
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Sep 2021 08:19 PM (IST)
लीड-------
डीएसपी ने की अभिभावकों व बच्चों की काउंसेलिग, दूसरी बार पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना संवाद सहयोगी, हजारीबाग : अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल स्कूल दे कर भेजने वाले 13 अभिभावक पिता को मंगलवार को थाने में हाजिरी लगानी पड़ी। सीसीआर भवन में आवेदन लिखना पड़ा और उन्हें यातायात के नियम और जानकारी की पाठ भी पढ़नी पड़ी। पूरा वाक्या मंगलवार का है और सड़क पर यातायात पुलिस ने एसपी चौथे मनोज रतन के निदेश के लहरिया कटिग और मोटरसाइकिल से स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 13 छात्रों की मोटरसाइकिल जब्त की। मोटरसाइकिल जब्त होने की सूचना के बाद एकाएक दीपूगढ़ा कनहरी रोड, विवेकानंद रोड आदि क्षेत्रों में शांति छा गयी। सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम ने एक घंटे तक अभिभावकों केा विशेषज्ञ की मदद से काउंसेलिग कराया। पहली गलती पर अभिभावकों ने क्षमा पत्र यातायात विभाग दिया। इसके बाद अभिभावकों के साथ बच्चों को छोड़ दिया गया और उन्हें उनकी मोटरसाइकिल वापस कर दिया। डीएसपी ने काउसेंलिग के दौरान अभिभावक व नाबालिकों को दूसरी गलती होने पर सात हजार रुपए जुर्माना देना की बात कहीं।
स्टंट जोन बन गया है स्कूल का रास्ता, सड़कों पर 100 की स्पीड से चलते है छात्र
नाबालिक को मोटरसाइकिल देने पर यातायात विभाग की ओर से भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। परंतु इसके शहरी क्षेत्र के डीएवी दीपूगढ़ा रोड, बड़कागांव रोड स्थित विवेकानंद स्कूल तथा जबरा रोड में नाबालिग को धड़ल्ले से मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। इनकी रफ्तार 100 की होती है और कई बार ये दुर्घटना के शिकार होते रहे है। ऐसे में एसपी ने विशेष निदेश चलाकर यातायात पुलिस को इनके खिलाफ अभियान चलाने का निदेश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।